Karnataka: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर कहा- ‘कर्नाटक सरकार ने अपने बजट में मुस्लिम समुदाय (के ठेकेदारों) के लिए 4% आरक्षण देने की घोषणा की है. नौकरी में तो समझ आता था लेकिन अब सरकारी ठेकों में भी आरक्षण हो रहा है. कम्युनल राजनीति और वोट बैंक की राजनीति को एक नया आयाम दिया जा रहा है. बार-बार हारने के बावजूद विपक्ष हालात नहीं सुधरते. भाजपा की ओर से और भाजपा के राष्ट्रीय मंच की ओर से हम यह बहुत जिम्मेदारी के साथ कहना चाहते हैं कि यह सब राहुल गांधी के इशारे से हो रहा है…’
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने जिलाध्यक्षों के नाम पर मुहर लगा दिया. जिलाध्यक्षों को इसकी जानकारी उनके वॉट्सऐप पर दी जाएगी. 16 मार्च को दोपहर 2 बजे वॉट्सऐप पर PDF फाइल में जिलाध्यक्ष को नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा. फिर दोपहर 2 बजे संगठन की बैठक में एक साथ नए जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की जाएगी.
Women’s Premier League के दूसरे सीजन का आज फाइनल मुकाबला है. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा. इस बार मुंबई इंडियंस की टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स भी पहली बार खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची है. टीम ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सीधे फाइनल में जगह बनाई. कप्तान मेग लैनिंग महिला क्रिकेट की सबसे सफल कप्तानों में से एक मानी जाती हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी इस सीजन में शानदार फॉर्म में रही है. नताली साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज की जोड़ी ने अब तक टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…
4% आरक्षण केवल मुसलमानों के लिए नहीं- उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर उन्होंने कहा- ‘4% आरक्षण केवल मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों और पिछड़े वर्गों के लिए है…’
#watch | बेंगलुरु | कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, “तमिलनाडु (DMK) का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिलने आया था… मेरे मुख्यमंत्री ने हमारी पार्टी के हाईकमान से बात करने के बाद मुझे भाग लेने का निर्देश दिया क्योंकि वे अपने पैर की चोट के कारण यात्रा नहीं कर सकते थे…”… pic.twitter.com/AcBU8ZExdg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
मेट्रो केबल चोर को पुलिस ने पकड़ा
DCP मेट्रो हरेश्वर स्वामी ने कहा- ‘हमने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 3 लोगों को हमने दिल्ली में गिरफ्तार किया और 2 लोगों को हमारी टीम ने कोलकाता में गिरफ्तार किया. उनकी कार्यप्रणाली यह थी कि जब दिन में मेट्रो चल रही होती थी, तो वे ट्रैक का निरीक्षण करते थे और उस स्थान को चिह्नित करते थे जहां से वे पहुंच सकते थे और फिर वे रात में निकलते थे और उस स्थान पर केबल काट देते थे…’
#watch | दिल्ली: DCP मेट्रो हरेश्वर स्वामी ने कहा, “हमने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 3 लोगों को हमने दिल्ली में गिरफ्तार किया और 2 लोगों को हमारी टीम ने कोलकाता में गिरफ्तार किया। उनकी कार्यप्रणाली यह थी कि जब दिन में मेट्रो चल रही होती थी, तो वे ट्रैक का निरीक्षण… pic.twitter.com/GjJ3tsDo2G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
असम में मैंने कांग्रेस सरकार के डंडे भी खाए हैं…7 दिनों तक मैंने जेल की रोटी भी खाई है- अमित शाह
“…असम में मैंने कांग्रेस सरकार के डंडे भी खाए हैं…7 दिनों तक मैंने जेल की रोटी भी खाई है”#amitshah #assam #congress #bjp #vistaarnews pic.twitter.com/IytqwD7ECw
— Vistaar News (@VistaarNews) March 15, 2025
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर कहा- ‘कर्नाटक सरकार ने अपने बजट में मुस्लिम समुदाय(के ठेकेदारों) के लिए 4% आरक्षण देने की घोषणा की है. कम्युनल राजनीति और वोट बैंक की राजनीति को एक नया आयाम दिया जा रहा है…’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर कहा, “कर्नाटक सरकार ने अपने बजट में मुस्लिम समुदाय(के ठेकेदारों) के लिए 4% आरक्षण देने की घोषणा की है। नौकरी में तो समझ आता था लेकिन अब सरकारी ठेकों में… pic.twitter.com/MPBre7jk48
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
मुंगेर में पुलिस कर्मियों ने ASI संतोष कुमार सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम श्रद्धांजलि दी गई
#watch | बिहार: मुंगेर में पुलिस कर्मियों ने ASI संतोष कुमार सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम श्रद्धांजलि दी गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
ASI पर नंदलालपुर गांव में शराब पीने के बाद एक परिवार द्वारा हंगामा किए जाने के बाद विवाद को सुलझाने की कोशिश करते समय हमला किया गया था। pic.twitter.com/iZelGqvmzM
कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- ‘कुछ राजनीतिक दल हैं जो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुष्टिकरण के बजाय संतुष्टिकरण पर बल देते हैं…’
#watch | जयपुर | कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “कुछ राजनीतिक दल हैं जो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुष्टिकरण के बजाय संतुष्टिकरण पर बल देते हैं…” pic.twitter.com/51d1z2lT6S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर कहा- ‘कर्नाटक सरकार ने अपने बजट में मुस्लिम समुदाय(के ठेकेदारों) के लिए 4% आरक्षण देने की घोषणा की है. नौकरी में तो समझ आता था लेकिन अब सरकारी ठेकों में भी आरक्षण हो रहा है…’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर कहा, “कर्नाटक सरकार ने अपने बजट में मुस्लिम समुदाय(के ठेकेदारों) के लिए 4% आरक्षण देने की घोषणा की है। नौकरी में तो समझ आता था लेकिन अब सरकारी ठेकों में… pic.twitter.com/MPBre7jk48
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
अमृतसर के खंडवाला में ठाकुरद्वारा मंदिर में फोरेंसिक टीम ने जांच की, जहां कल रात ग्रेनेड फेंका गया था. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं.
#watch पंजाब: अमृतसर के खंडवाला में ठाकुरद्वारा मंदिर में फोरेंसिक टीम ने जांच की, जहां कल रात ग्रेनेड फेंका गया था। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/xXmI47Et1j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
‘पाकिस्तान की ISI समय समय पर हमारे युवाओं को पंजाब में अशांति फैलाने के लिए बहकाती है…’- ठाकुरद्वारा मंदिर विस्फोट पर बोले अमृतसर के कमिश्नर जीपीएस भुल्लर
“पाकिस्तान की ISI समय समय पर हमारे युवाओं को पंजाब में अशांति फैलाने के लिए बहकाती है…”- ठाकुरद्वारा मंदिर विस्फोट पर बोले अमृतसर के कमिश्नर जीपीएस भुल्लर#punjab #amritsar #vistaarnews pic.twitter.com/t46jgknkBl
— Vistaar News (@VistaarNews) March 15, 2025
यूपी के सीतापुर में नाव पलटने से 4 की मौत
शनिवार, 15 मार्च को यूपी के सीतापुर में भीषण हादसा हुआ है. यहां तबौर थाना क्षेत्र में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोगों की जान बचा ली गई. लापता एक की जान बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है.
‘यह तय हो चुका है, तेजस्वी जी (तेजस्वी यादव) इस बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं…’- राजद नेता तेजप्रताप यादव
#watch | राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा, “…शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं… यह तय हो चुका है, तेजस्वी जी (तेजस्वी यादव) इस बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं…” https://t.co/B36sqXeWTD pic.twitter.com/u7KDkCf26F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
पटना में राजद नेता तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर होली का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और फगुआ गीत गाए.
#watch | बिहार: पटना में राजद नेता तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर होली का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और फगुआ गीत गाए। pic.twitter.com/5OvPwRCw0x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज भुवनेश्वर में CM शिकायत प्रकोष्ठ में वरिष्ठ IPS अधिकारियों के साथ होली मनाई
सोनमर्ग में ताजा हिमपात देखने को मिल रहा
डेरगांव में लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘मैं विद्यार्थी काल में असम आया था. असम में मैंने कांग्रेस सरकार के डंडे भी खाए हैं. हितेश्वर सैकिया असम के मुख्यमंत्री थे…7 दिनों तक मैंने असम के जेल की रोटी भी खाई है. पूरे देश से लोग असम को बचाने आए…आज मैं असम सरकार को बधाई देना चाहता हूं… आज असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.’
#watch | असम: डेरगांव में लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं विद्यार्थी काल में असम आया था। असम में मैंने कांग्रेस सरकार के डंडे भी खाए हैं। हितेश्वर सैकिया असम के मुख्यमंत्री थे…7 दिनों तक मैंने असम के जेल… pic.twitter.com/5vD3wF9QyX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री की आधारशिला रखी
#watch | चेन्नई, तमिलनाडु: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/qEonziNbU9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
झारखंड हिंसा पर भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा- ‘कल जिस प्रकार से होली में जो घटनाएं हुईं वो बहुत दुखद है और सरकारी की यह कमजोरी है… यह तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है और सरकार कहती है कि जो लोग त्योहारों को बाधित करेंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन यहां तो खुलेआम जुलूस पर हमला किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने रहे.’
#watch | दिल्ली: झारखंड हिंसा पर भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “कल जिस प्रकार से होली में जो घटनाएं हुईं वो बहुत दुखद है और सरकारी की यह कमजोरी है… यह तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है और सरकार कहती है कि जो लोग त्योहारों को बाधित करेंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन यहां तो… pic.twitter.com/RbF2I2g9iO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
पंजाब CM भगवंत मान ने कहा- ‘पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें समय समय पर होती रहती हैं. ड्रग्स, गैंगस्टर, जबरन वसूली इसी का हिस्सा हैं… दूसरे राज्यों में होली के त्योहार के दौरान पुलिस को जुलूसों के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ता लेकिन पंजाब में ऐसी चीजें नहीं होती… पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है.’
#watch चंडीगढ़: पंजाब CM भगवंत मान ने कहा, “पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें समय समय पर होती रहती हैं। ड्रग्स, गैंगस्टर, जबरन वसूली इसी का हिस्सा हैं… दूसरे राज्यों में होली के त्योहार के दौरान पुलिस को जुलूसों के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ता लेकिन पंजाब में ऐसी चीजें… https://t.co/hwphVEzDPZ pic.twitter.com/V8QuOrifND
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित एक मंदिर में ग्रेनेड से हमला
#breakingnews | अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित एक मंदिर में ग्रेनेड से हमला#amritsar pic.twitter.com/fV28kZN7NF
— Vistaar News (@VistaarNews) March 15, 2025
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने भेजा समन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने भेजा समन#chhattisgarh #bhupeshbaghel #ed #liquorscam pic.twitter.com/JiF5t3CpoG
— Vistaar News (@VistaarNews) March 15, 2025
दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री परवेश वर्मा ने रोहतक रोड की सड़कों पर चल रहे ड्रेन के काम का किया निरीक्षण
#watch | दिल्ली: दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री परवेश वर्मा ने रोहतक रोड की सड़कों पर चल रहे ड्रेन के काम का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/VlpslhXVBM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर होली मनाई
#watch पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर होली मनाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
उन्होंने कहा, “सनातन संस्कृति का ये बड़ा उपहार है। होली के उत्सव में अमीर गरीब का भेद खत्म हो जाता है। सभी रंगों के समावेश के साथ हम सम्मान के साथ उत्सव मनाते हैं।” pic.twitter.com/SCBuNTAB5G
ससुराल में कैटरीना का होली सेलिब्रेशन, पति विक्की को लगाया रंग
ससुराल में कैटरीना का होली सेलिब्रेशन, पति विक्की को लगाया रंग
— Vistaar News (@VistaarNews) March 15, 2025
#holi #katrinakaif #vickykaushal pic.twitter.com/yV6cENK1mm
