Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया. पाकिस्तान सेना बंधकों को रिहा करवाने के लिए कोशिश कर रही है. इसी बीच पकिस्तान सेना ने दवा किया है कि उन्होंने 190 बंधकों को छुड़वा लिया है. खबर है कि ट्रेन के अंदर BLA के विद्रोही सुसाइड जैकेट पहन कर बैठे हैं. इसमें करीब 500 यात्री सवार थे. BLA ने दावा किया है कि उसने 214 यात्रियों के बंधक बना लिया है और पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मौत के घाट उतार दिया है. जबकि पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है की उन्होंने 30 BLA विद्रोहियों को मार गिराया है.
बजट सत्र दूसरे फेज का आज तीसरा दिन है. आज ट्राय लैंग्वेज और वोटर लिस्ट के मुद्दे पर चर्चा की संभावना है. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों की ट्रेनिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल पेश करेंगे. कल बजट स्तर के दूसरे दिन दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. राजयसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘ठोकेंगे’ वाले बयान पर भाजपा भड़क गई. जिसके बाद सदनमें हंगामा हुआ.
वहीं, लोकसभा में भी TMC सांसद कीर्ति आजाद और भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच बयान बजी देखने को मिली। आज सत्र के तीसरे दिन भी हंगामे के आसार दिख रहे हैं.
मंगलवार, 11 मार्च को पाकिस्तान में BLA ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया. ये हाईजैक पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया है. BLA के मुताबिक, ट्रेन में सवार 214 यात्रियों को बंधक बनाया गया है. BLA ने दावा किया है कि अब तक 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं.
वहीं, पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उन्होंने 155 बंधकों को विद्रोहियों से छुड़ाया है. इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि सेना ने 27 BLA विद्रोहियों को मार गिराया है. BLA ने अपने लड़ाकों के रिहाई के बदले इन बंधकों की अदला-बदली करने के लिए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. कोई मिलिट्री ऑपरेशन होने पर सभी बंधकों को मारने की धमकी भी दी है.
देश और दुनिया की तमाम अपडेट के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ
गुलमर्ग फैशन शो विवाद पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘…मैंने इस बात से कब इनकार किया कि वो होटल मेरे रिश्तेदार का नहीं है. जो बयान मैंने सदन में दिया, उससे ज्यादा इस विषय पर मैं कुछ नहीं कहूंगा. अगर कहीं पर कानून के खिलाफ कोई बात हुई है तो कार्रवाई की जाएगी.’
#watch गुलमर्ग(जम्मू-कश्मीर): गुलमर्ग फैशन शो विवाद पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…मैंने इस बात से कब इनकार किया कि वो होटल मेरे रिश्तेदार का नहीं है। जो बयान मैंने सदन में दिया, उससे ज्यादा इस विषय पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। अगर कहीं पर कानून के खिलाफ कोई… pic.twitter.com/bSXQwvWQej
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा- ‘अभी बहुत सारे त्यौहार हैं। होली है, ईद है…हमने जिले के सभी अधिकारियों को कहा है कि सभी लोगों का त्यौहार अच्छे से मने. किसी भी तरह का कोई उपद्रव ना हो. असामाजिक तत्व हमेशा अच्छे कामों को बिगाड़ने में लगे रहते हैं, उन पर नज़र रखी जाए. अगर कोई भी व्यक्ति गलत कार्य करता है, तो उसपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए…’
#watch रांची: झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा, “अभी बहुत सारे त्यौहार हैं। होली है, ईद है…हमने जिले के सभी अधिकारियों को कहा है कि सभी लोगों का त्यौहार अच्छे से मने। किसी भी तरह का कोई उपद्रव ना हो। असामाजिक तत्व हमेशा अच्छे कामों को बिगाड़ने में लगे रहते हैं, उन पर नज़र रखी जाए।… pic.twitter.com/E9dfOd1Ms1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
होली और जुम्मे की नमाज़ से पहले नोएडा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया
#watch नोएडा, उत्तर प्रदेश: होली और जुम्मे की नमाज़ से पहले नोएडा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। pic.twitter.com/pGFxPtel0x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय राजकीय दौरे के बाद पोर्ट लुईस से रवाना हुए
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय राजकीय दौरे के बाद पोर्ट लुईस से रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
(वीडियो सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/6yQeGOyNuO
सुरक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए 190 रेल यात्रियों को घेराबंदी के दूसरे दिन बचा लिया है.
THAR से आतंक फैलाने वाले ड्राइवर की हुई गिरफ्तारी
पाकिस्तान में ट्रेन पर कब्जे के बाद 190 बंधकों को मुक्त कराया गया, 30 आतंकवादी मारे गए
#breaking 190 hostages freed, 30 militants killed in Pakistan train siege pic.twitter.com/YLeweRMhnW
— AFP News Agency (@AFP) March 12, 2025
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘ये होली के रंग इस बार बिहार में एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं. ये खुशियों के रंगों की शुरुआत है. असली होली हम इस बार नवंबर में मनाएंगे जब पुन: एक बड़ी जीत के साथ बिहार में NDA की सरकार बेनगी…सभी को हाली की बहुत शुभकामनाएं…’
#watch पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “ये होली के रंग इस बार बिहार में एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। ये खुशियों के रंगों की शुरुआत है। असली होली हम इस बार नवंबर में मनाएंगे जब पुन: एक बड़ी जीत के साथ बिहार में NDA की सरकार बेनगी…सभी को हाली की बहुत शुभकामनाएं…” pic.twitter.com/Ob7IR9tRef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पटना में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए.
#watch बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पटना में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/UGQLx8Ejx4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर कहा- ‘होली हर तरह के रंगों का त्योहार है. किसी को भी रोका नहीं जा सकता, चाहे वह किसी भी धर्म या विचारधारा का हो. जहां तक नमाज का सवाल है, प्रशासन को नमाज पढ़ने की जगह तय करनी चाहिए… होली का अपना स्थान है, नमाज पढ़ने का अपना स्थान है… होली सौहार्द का त्योहार है, रमजान भी प्रेम और सौहार्द का त्योहार है…’
#watch | दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर कहा, “होली हर तरह के रंगों का त्योहार है। किसी को भी रोका नहीं जा सकता, चाहे वह किसी भी धर्म या विचारधारा का हो। जहां तक नमाज का सवाल है, प्रशासन को नमाज पढ़ने की जगह तय करनी चाहिए…… pic.twitter.com/GidcEZ781h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- ‘सभी को होली की शुभकामनाएं… उम्मीद करता हूं कि सभी लोग इसे एक साथ मिलकर मनाएंगे… जिन लोगों ने इस पर विवाद खड़ा किया है, यह बेबुनियाद विवाद है. भाजपा के लोग, डबल इंजन सरकार के लोग नई-नई बातें करके देश को भ्रमित करना चाहते हैं ताकि आज की बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था जैसी समस्याओं पर चर्चा न हो… पहले भी दो समुदायों के त्योहार एक साथ आए हैं और लोगों ने इसे अच्छे तरीके से मनाया है. इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है…’
#watch | दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “सभी को होली की शुभकामनाएं… उम्मीद करता हूं कि सभी लोग इसे एक साथ मिलकर मनाएंगे… जिन लोगों ने इस पर विवाद खड़ा किया है, यह बेबुनियाद विवाद है। भाजपा के लोग, डबल इंजन सरकार के लोग नई-नई बातें करके देश को भ्रमित करना… pic.twitter.com/8CwPUVsiNY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
हरियाणा नगर निगम चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा- ‘आज आए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार पर अपनी मुहर लगा दी है. मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देता हूं… प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित राष्ट्र का जो सपना देखा है, उसमें हमारी स्थानीय निकाय सरकार, ये ट्रिपल इंजन सरकार एक मजबूत भूमिका निभाएगी…’
#watch | चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा, “आज आए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार पर अपनी मुहर लगा दी है। मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। चुनाव आयोग और… pic.twitter.com/JOmoasSEsg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल ने मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया.
#watch | पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल ने मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
(वीडियो – डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/P1tFfcecGt
भारतीय नौसेना की टुकड़ी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं.
#watch पोर्ट लुइस: भारतीय नौसेना की टुकड़ी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में हिस्सा लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं।
(वीडियो-डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/goKVi7MraD
पर्यटन स्थल गुलमर्ग में कोहरे की एक मोटी परत छाई
#watch | जम्मू-कश्मीर: पर्यटन स्थल गुलमर्ग में कोहरे की एक मोटी परत छाई हुई है। pic.twitter.com/QiNdcp2Ttl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
दोपहर 2:10 बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
भांग पीकर विधानसभा आते हैं नीतीश कुमार- राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा- ‘नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा आते हैं. वह महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वे हमारा अपमान करते हैं… उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया… उनके आस-पास के लोग जो कहते हैं, वह वही बोलते हैं. उनकी अपनी पार्टी के सदस्य और कुछ भाजपा नेता उनसे ऐसी बातें कहने के लिए कह रहे हैं…’
#watch | पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, “नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा आते हैं। वह महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वे हमारा अपमान करते हैं… उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया… उनके आस-पास… pic.twitter.com/dPK4ajKFoE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
PM मोदी ने कहा- ‘भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है. हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी है… प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है.’
#watch | पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है। हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी है… प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक… pic.twitter.com/IvrdsFLRxT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
PM मोदी ने कहा- ‘140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूं.’
#watch | पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/HQV2dW9Sdk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है. उनकी विशिष्ट उपस्थिति हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय और विशेष संबंधों का प्रमाण है…
#watch पोर्ट लुईस: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है। उनकी विशिष्ट उपस्थिति हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय और विशेष संबंधों का… pic.twitter.com/vZdQujYnE1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने कहा- ‘मुझे पूरा भरोसा है कि कानून-व्यवस्था कायम रहेगी. होली, गणपति उत्सव, रमजान जैसे कई त्यौहार हैं, हम उन्हें अच्छे से मनाते हैं और इस बार भी हम उन्हें अच्छे से मनाएंगे. अच्छी व्यवस्थाएं हैं, हम दोनों त्यौहार अच्छे से मनाएंगे.’
#watch | मुंबई: महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि कानून-व्यवस्था कायम रहेगी। होली, गणपति उत्सव, रमजान जैसे कई त्यौहार हैं, हम उन्हें अच्छे से मनाते हैं और इस बार भी हम उन्हें अच्छे से मनाएंगे। अच्छी व्यवस्थाएं हैं, हम दोनों त्यौहार… pic.twitter.com/Z1nqTiP0Cx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
’12:30 बजे से 2 बजे तक होली को रोका जाए, नमाज का समय नहीं बदल सकते’- बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा
“12:30 बजे से 2 बजे तक होली को रोका जाए, नमाज का समय नहीं बदल सकते”- बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा#holi #anjumara #darbhangamayor #bihar pic.twitter.com/f8rvX3QS74
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
‘हम उनके बयान से कोई राबता नहीं रखते, यह गलत बयान है. यह सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान है…’- दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर बोले बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी
“हम उनके बयान से कोई राबता नहीं रखते, यह गलत बयान है. यह सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान है…”- दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर बोले बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी@AshokChoudhaary#holi2025 #anjumara #darbhangamayor #bihar #jdu https://t.co/YAm5a6zVp8 pic.twitter.com/t5XJEkWRFT
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS अस्पताल से हुए डिस्चार्ज#jagdeepdhankhar #breakingnews pic.twitter.com/VPYHdxFk4B
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
‘रोहित शर्मा अनफिट नहीं, राहुल गांधी अनफिट हैं’- लोकसभा में बोले बीजेपी सांसद संबित पात्रा
“रोहित शर्मा अनफिट नहीं, राहुल गांधी अनफिट हैं”- लोकसभा में बोले बीजेपी सांसद संबित पात्रा#rohitsharma #sambitpatra #loksabha #vistaarnews @sambitswaraj pic.twitter.com/eoPozrjbSY
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
तमिल और अंग्रेजी से बहुत लाभान्वित हैं- कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम
कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम ने कहा, ‘तमिलनाडु बहुत स्पष्ट है. हम दो भाषाओं तमिल और अंग्रेजी से बहुत लाभान्वित होते हैं. अंग्रेजी हमें वाणिज्य और विज्ञान की दुनिया से जोड़ती है और तमिल हमारी संस्कृति और पहचान को संरक्षित करती है, अगर कोई तीसरी भाषा सीखना चाहता है, चाहे वह तीसरी भाषा कुछ भी हो. वे अपने हिसाब से सीखेंगे. इसे अनिवार्य बनाने का कोई कारण नहीं है…’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “तमिलनाडु बहुत स्पष्ट है। हम दो भाषाओं तमिल और अंग्रेजी से बहुत लाभान्वित होते हैं। अंग्रेजी हमें वाणिज्य और विज्ञान की दुनिया से जोड़ती है और तमिल हमारी संस्कृति और पहचान को संरक्षित करती है, अगर कोई तीसरी भाषा सीखना चाहता… pic.twitter.com/eYOUfJxYDR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजॉन्गार्ड से मुलाकात की.
#watch पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजॉन्गार्ड से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
(सोर्स-डीडी न्यूज) pic.twitter.com/dNf3Z7QAXX
TMC के मुस्लिम विधायकों को बाहर निकाल देंगे- विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी ने कहा- ‘हम ममता बनर्जी को हराएंगे और जब भाजपा की सरकार आएगी तो हम उनकी पार्टी के मुस्लिम विधायकों को यहां से बाहर निकाल देंगे.’
कोलकाता | पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी ने कहा, “हम ममता बनर्जी को हराएंगे और जब भाजपा की सरकार आएगी तो हम उनकी पार्टी के मुस्लिम विधायकों को यहां से बाहर निकाल देंगे।” (11.03) pic.twitter.com/0fiMDIfWIE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
सुवेंदु एक मूर्ख हैं- TMC सांसद सौगत रॉय
TMC सांसद सौगत रॉय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बयान पर कहा- ‘सुवेंदु एक मूर्ख हैं और मूर्खों का सपना होता है. यह एक ऐसा ही सपना है. सुवेंदु का बयान एक सांप्रदायिक बयान है. हम देश के लोगों को इस बारे में जागरूक करना चाहते हैं, वे पश्चिम बंगाल में कभी सत्ता में नहीं आएंगे लेकिन वे चारों ओर सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’
#watch | दिल्ली: TMC सांसद सौगत रॉय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बयान पर कहा, “सुवेंदु एक मूर्ख हैं और मूर्खों का सपना होता है। यह एक ऐसा ही सपना है। सुवेंदु का बयान एक सांप्रदायिक बयान है। हम देश के लोगों को इस बारे में जागरूक करना… https://t.co/fs7N0w8rGc pic.twitter.com/tmBaUQ070k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
करनाल में नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी
करनाल DSP राजीव कुमार ने कहा- ‘सुरक्षा कड़ी है… उचित तलाशी ली जा रही है… बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है….
#watch | हरियाणा: करनाल में नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
करनाल DSP राजीव कुमार ने कहा, “सुरक्षा कड़ी है… उचित तलाशी ली जा रही है… बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है…” pic.twitter.com/y5Vn3NUGSx
यूपी पुलिस ने होली से पहले जारी किया निर्देश
होली से पहले यूपी पुलिस ने निर्देश जारी किया- ‘त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए. सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं…असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके अनुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.’
होली से पहले यूपी पुलिस ने निर्देश जारी किया, “त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए। सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं…असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों और मामलों की… pic.twitter.com/34mILfU8lM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
12 से ज़्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ़्तार- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने साउथ ईस्ट और साउथ दिल्ली से एक ऑपरेशन के दौरान 12 से ज़्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ़्तार किया है. ये बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारत में घुसे थे. इनके पास से कई दस्तावेज़ बरामद हुए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
दिल्ली पुलिस ने साउथ ईस्ट और साउथ दिल्ली से एक ऑपरेशन के दौरान 12 से ज़्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ़्तार किया है। ये बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारत में घुसे थे। इनके पास से कई दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
#breaking 155 hostages freed, 27 militants killed in Pakistan train siege: security sources pic.twitter.com/zMZQG83STp
— AFP News Agency (@AFP) March 12, 2025
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक से 155 बंधकों को मुक्त कराया गया, 27 आतंकवादी मारे गए- पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तानी सेना की तारीफ
وزیراعظم اور صدر مملکت کی جعفر ایکسپریس پر دہشتگردوں کے حملے کی شدید مذمت pic.twitter.com/sGfXtMTka3
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) March 12, 2025
पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ का बयान
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को BLA के विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था. इन विद्रोहियों के चंगुल से बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना ने ऑपरेशन शुरू किया है. इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि दुर्गम इलाका होने के बावजूद हमारे सैनिक बड़ी बहादुरी से बंधकों को छुड़ाने में लगे हैं.
UN ने PAK ट्रेन हाइजैक की निंदा की, बंधकों की तत्काल रिहाई की अपील की
UN ने PAK ट्रेन हाइजैक की निंदा की, बंधकों की तत्काल रिहाई की अपील की#trainhijack #jaffarexpress #pakistan #pakistanarmy #pakistantrainhijack pic.twitter.com/jWg8QmrkWk
— Vistaar News (@VistaarNews) March 12, 2025
पाकिस्तानी सेना ने 16 विद्रोहियों को मार गिराया
رات 12 بجے کی ہیڈلائنز – 12 مارچ 2025 pic.twitter.com/5BjPHikkEY
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) March 11, 2025
