Vistaar NEWS

बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 60.13% वोटिंग, तेजस्वी-अनंत समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

Bihar Election 2025 Voting

बिहार में बिधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग शुरू

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में आज पहले चरण के लिए विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. शाम पांच बजे तक 60.13 फीसदी मतदान हुआ है. पहले चरण में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे. 121 विधानसभा चुनाव के लिए 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां मतदाताओं ने वोटिंग की. प्रथम चरण में राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं.

बिहार चुनाव के पहले चरण में मतदान के दौरान दिनभर गहमा-गहमी देखने को मिली. लालू यादव के परिवार के सदस्यों समेत तमाम दिग्गजों ने अपने-अपने बूथ पर मतदान किया. बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. ऐसे में दोनों खेमों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आए.

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होंगे. दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होना है. वहीं 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.

Kamal Tiwari

अखिलेश प्रसाद सिंह का दावा- महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से बनाएगा सरकार

Kamal Tiwari

यहां का SP कायर और कमजोर है, ऐसे प्रशासन पर धिक्कार है- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

Kamal Tiwari

क्या एयरपोर्ट पर नहीं उठता बुर्का- गिरिराज

Kamal Tiwari

नीतीश कुमार कुछ नहीं कर सकते उनका रिमोट कंट्रोल पीएम मोदी के हाथ में है- राहुल

Kamal Tiwari

अमित शाह बोले- लालू यादव और राहुल गांधी कहते हैं कि घुसपैठियों का स्वागत करो

सुधीर सिंह

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया पशुपति कुमार पारस बोले- आज महापर्व का दिन है और पूरे बिहार के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. कुछ लोग बाहर हैं और दूसरे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, इसलिए मतदान का उपयोग कम हुआ है. मतदान बहुत जरूरी है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया का यही नियम है. इसी के तहत मैं आज यहां आया हूं और मैंने अपने मत का प्रयोग किया है.

सुधीर सिंह

फेमस शिक्षक खान सर ने मतदान किया

सुधीर सिंह

मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने किया मतदान

Kamal Tiwari

विजय सिन्हा बोले- ये राजद के गुंडे

Kamal Tiwari

विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव

सुधीर सिंह

तेज प्रताप यादव ने कहा-माता-पिता और जनता हमें सभी का आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए हमारे लिए कोई मुश्किल नहीं है.

सुधीर सिंह

दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान हुआ

सुधीर सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री एस.एस. अहलूवालिया ने किया मतदान

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया मतदान

Kamal Tiwari

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने मतदान किया

Kamal Tiwari

कांग्रेस के नामदार बिहार में आते हैं और छठी मइया की पूजा को ड्रामा कहते हैं- पीएम मोदी

Kamal Tiwari

सांसद शांभवी चौधरी बोलीं- संविधान का सबसे बड़ा अधिकार वोट का अधिकार है, वोट करना जरूरी

Kamal Tiwari

राहुल गांधी लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं- मोहन यादव

सुधीर सिंह

मैथिली ठाकुर ने कहा मतदाता अपना आशीर्वाद दे रहे हैं, और मुझे अभी से जीत का अहसास हो रहा है. हम जरूर जीतेंगे. हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. मैंने कड़ी मेहनत की है और आज मेरी परीक्षा है.

सुधीर सिंह

सुबह 11 बजे तक बेगूसराय में सबसे ज्यादा तो वहीं पटना में सबसे कम हुआ मतदान


सुधीर सिंह

सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान हुआ

सुधीर सिंह

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मतदान किया

सुधीर सिंह

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब ने सीवान के प्रतापपुर स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और उनकी पत्नी माया शंकर ने पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

सुधीर सिंह

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने किया मतदान

सुधीर सिंह

वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी ने अपने परिवार के साथ वोट डाला.

सुधीर सिंह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने किया मतदान

सुधीर सिंह

मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने की पहल के तहत, पटना के एक मतदान केंद्र के पास महिलाएं मिथिला का लोक नृत्य झिझिया करती हुईं.

सुधीर सिंह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मतदान

सुधीर सिंह

लखीसराय से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने किया मतदान

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और उनकी पत्नी ने हाजीपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

सुधीर सिंह

सुबह 9 बजे तक लगभग 13.13% मतदान किया गया

सुधीर सिंह

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब की दादी ने सीवान के प्रतापपुर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला

सुधीर सिंह

उप-मुख्यमंत्री और तारापुर सीट से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने किया मतदान

सुधीर सिंह

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव, आरजेडी नेता मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पहले चरण के मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाते हुए.

सुधीर सिंह

वोट डालने के बाद आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, “संख्या के बारे में मत सोचिए, यह 150-160 या 200 को भी पार कर सकता है. मुझे संख्या की चिंता नहीं है, लेकिन हम निश्चित रूप से सरकार बनाने जा रहे हैं क्योंकि युवा यही चाहते हैं और वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं”

सुधीर सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया मतदान. कहा-बदलाव होगा.

सुधीर सिंह

वोट डालने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, “मेरे दोनों बेटों को मेरी शुभकामनाएं। तेजप्रताप अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। मैं उनकी मां हूं। दोनों को शुभकामनाएं.”

सुधीर सिंह

गायक-अभिनेता और छपरा से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने सारण के एकमा मतदान केंद्र पर वोट डाला

सुधीर सिंह

तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ किया मतदान

सुधीर सिंह

वैशाली के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए लगी लंबी कतार

सुधीर सिंह

तेजस्वी यादव और मीसा भारती वोट डालने के लिए घर से रवाना

Kamal Tiwari

खेसारी लाल यादव ने कहा- मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया मतदान

Kamal Tiwari

बुजुर्ग महिला को गोद में उठाये पोलिंग स्टेशन पहुंचा शख्स

Kamal Tiwari

लखीसराय विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने किया मतदान

सुधीर सिंह

अलीनगर में मैथिली ठाकुर ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

सुधीर सिंह

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने बिहार के मतदाताओं को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!.

Exit mobile version