Vistaar NEWS

Bihar Election: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, शाम 5 बजे तक हुआ 67.14% मतदान

Bihar vidhan sabha chunav phase 2 Polling

बिहार विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू.

Bihar Election phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. 122 सीटों पर वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों पर सुबह से ही जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही थी. दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 फीसदी मतदान हुआ जो एक रिकॉर्ड है. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें 1302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

बिहार चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना था. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग हुई. इस दौरान 65 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. जबकि, जन सुराज पार्टी भी बिहार चुनाव में किस्मत आजमा रही है.

सबके अपने-अपने हैं दावे

बिहार चुनाव के नतीजों से पहले, राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे करने लगे हैं. एनडीए एक ओर जहां सत्ता में फिर से वापसी के दावे कर रही है. वहीं महागठबंधन का दावा है कि नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार जाएगी और प्रदेश में महागठबंधन की नई सरकार आएगी.

आज दूसरे चरण के मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान भी आएंगे. वहीं चुनावों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

किशन डंडौतिया

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ और EVM को सील किया जा रहा है.

#watch | किशनगंज, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ। EVM को सील किया जा रहा है।

वीडियो जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय, बूथ संख्या- 277 से है। pic.twitter.com/wmJMxmTIgD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
किशन डंडौतिया

बिहार में इस बार बदलाव होगा- मीसा भारती

“इस बार बदलाव होगा क्योंकि महिलाएं चिंतित हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है. 20 साल से यहां रोजगार के अवसर नहीं थे, कोई कारखाने नहीं लगे. इसलिए महिलाएं बड़ी संख्या में वोट देने आ रही हैं. जब भी मतदान प्रतिशत अधिक होता है, बदलाव होता है…”- सांसद मीसा भारती

किशन डंडौतिया

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान हुआ.

किशन डंडौतिया

“बिहार की जनता NDA को पूर्ण बहुमत के साथ जिताने का काम कर रही है” – बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

किशन डंडौतिया

नई सरकार बनेगी; ये सच्चाई है- शकील अहमद खान

“मौजूदा(NDA) सरकार जा चुकी है, नई सरकार बनेगी; ये सच्चाई है. पहले चरण का चुनाव आपके सामने है… पिछले बार दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों में सीटें कम हुई थीं, वहां से हमें इस बार उम्मीद है.”- कदवा से कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद खान

सुधीर सिंह

लोकसभा सांसद राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

सुधीर सिंह

दोपहर 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुधीर सिंह

122 में से कम से कम 80 सीटें जीतेंगे: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने द्वितीय चरण के मतदान पर कहा, “भारत के गणतंत्र की यही व्यवस्था है कि एक मताधिकार राष्ट्रपति को मिला है और एक ही मत का अधिकार सर्व साधारण व्यक्ति के पास भी है. आज मैंने यहां पर मतदान दिया. हम NDA की वकालत करते रहे हैं. प्रथम चरण में 65% मतदान हुए हैं जिसमें 70% महिलाओं का योगदान रहा है. इस बार भी महिलाओं का योगदान वही रहेगा. हमारे 122 में से कम से कम 80 उम्मीदवार जीतेंगे. यहां पर भी आधे से ज्यादा मत NDA को मिला है.”

सुधीर सिंह

लोक गायिका एवं अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने द्वितीय चरण के मतदान पर कहा, “मैंने मतदान कर लिया है. मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए वोट डालती हूं. मैं चाहती हूं कि देश हित में जो काम हो उसमें मैं अपना योगदान दे सकूं. उम्मीद से ज्यादा मुझे लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला. 14 तारीख को जो भी होगा वो हम सभी के लिए मान्य होगा.”

सुधीर सिंह

जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं। सरकार में बदलाव होगा. लोग 14 नवंबर को हमें बताएंगे कि किसने क्या विकास किया.

सुधीर सिंह

दोपहर 1 बजे तक लगभग 47.62% मतदान दर्ज किया गया.

Kamal Tiwari

विपक्ष के पास आरोप लगाने के लिए कुछ नहीं- अपर्णा यादव

बिहार चुनाव पर भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा, “पीएम मोदी ने जिस प्रकार बिहार में चुनाव प्रचार को लीड किया है और आपने देखा होगा कि 50 साल पहले बिहार की स्थिति क्या थी जब से NDA की सरकार आई है, जो चीजे 50 साल पहले बिहार में हो जानी चाहिए थी वो अब हो रही है और जब विपक्ष किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा पाई तो अब इन्होंने वोट चोरी का आरोप लगा दिया.”

सुधीर सिंह

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने द्वितीय चरण के तहत मतदान किया.

सुधीर सिंह

सुबह 11 बजे तक लगभग 31.38% मतदान दर्ज किया गया.

सुधीर सिंह

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर रितेश पांडे के साथ वोट डालने के लिए सासाराम के कोनार पहुंचे.

सुधीर सिंह

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेश परिवार के साथ राम ई-रिक्शा से मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे.

सुधीर सिंह

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा चारों तरफ से केवल NDA ही दिख रहा है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है. रुझान के आधार पर अपेक्षा से कई गुना ज्यादा NDA के पक्ष में परिणाम आने वाला है.

सुधीर सिंह

बेतिया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेनू देवी ने कहा, “बिहार में जंगल राज नहीं मंगलराज चाहिए”

सुधीर सिंह

LJP रामविलास सांसद राजेश वर्मा ने अपने परिवार के साथ दुर्गा चरण हाई स्कूल मतदान केंद्र पर वोट किया.

सुधीर सिंह

सुबह 9 बजे तक लगभग 14.55% मतदान दर्ज किया गया.

सुधीर सिंह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने वोट डालने से पहले किशनगंज के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की.

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने किया मतदान.

सुधीर सिंह

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने वोट डाला.

सुधीर सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मतदान किया. दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट पर उन्होंने कहा, घटना की जांच की जा रही है। सभी एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं. इसमें शामिल सभी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

Exit mobile version