Bihar Election Results Live Streaming: आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होंगे. जहां एक ओर सभी एग्जिट पोल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को सरकार बनाते हुए दिखा रहे हैं. वहीं, महागठबंधन का दावा है कि वे बड़े अंतर से वे बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हराने जा रहे हैं. सुबह 8 बजे से काउटिंग शुरू हो जाएगी.
दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग हुई है. दोनों चरणों को मिलाकर 67.10 फीसदी वोटिंग हुई है, साल 2020 में हुए विधानसभा से करीब दस प्रतिशत ज्यादा है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. इसे सुबह 8.30 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा. पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Election Results: नीतीश सरकार के 29 मंत्रियों की किस्मत दांव पर, थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान
यहां देख सकते हैं पल-पल का लाइव अपडेट
बिहार चुनाव से जुड़ी कोई खबर ना छूटे इसके लिए विस्तार न्यूज़ की वेबसाइट vistaarnews.com पर बिहार चुनाव के रिजल्ट की खबर का पल-पल का अपडेट पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही विस्तार न्यूज फेसबुक लाइव और यूट्यूब लाइव पर लाइव खबरें देख सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov पर जाकर हर सीट पर नतीजे का लाइव अपडेट देख सकते हैं.
