PM Modi BJP HQ Visit: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA एक बार फिर ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. सामने आ रहे चुनावी रुझानों में BJP और JDU का गठबंधन गजब की बढ़त बनाए हुए है. इन रुझानों में बंपर बढ़त को देखने के बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक जश्न शुरू हो गया है. जगह-जगह BJP और JDU के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमते नजर आ रहे हैं. वहीं, मिठाइयां बांट रहे हैं और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मना रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आई है कि PM नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे BJP दफ्तर पहुंच सकते हैं. यहां प्रधानमंत्री कार्यक्रताओं को संबोधित करेंगे.
शाम 6 बजे BJP दफ्तर पहुंच सकते हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे तक दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय पहुंच सकते हैं. वह, BJP मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. NDA 200+ विधानसभा सीटों पर आगे है. ऐसे में NDA ने बिहार में बहुमत के लिए 122 के आंकड़े को पार कर दिया है.
बिहार से लेकर दिल्ली तक जश्न शुरू
NDA की बंपर बढ़त को देखते हुए बिहार से लेकर दिल्ली तक कार्यक्रर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाना शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गुलाब जामुन, जलेबी, सत्तू के पराठे, बैंगन का चोखा बनाते और जनता को भोजन कराते नजर आ रहे हैं.
अनंत सिंह के घर 'रसगुल्ला भोज' शुरु#BiharElection2025 #BiharPolitics | Bihar | बिहार चुनाव | NDA | #annatsingh #Mokama pic.twitter.com/9vwGXjc4Vc
— Vistaar News (@VistaarNews) November 14, 2025
अनंत सिंह के घर ‘रसगुल्ला भोज’
बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से JDU प्रत्याशी और दिग्गज नेता अनंत सिंह के घर पर भी जीत का जश्न शुरू हो गया है. उनके आवास पर जनता को ‘रसगुल्ला भोज’ कराया जा रहा है.
बता दें इस चुनाव में RJD और महागठबंधन को बड़ा झटका पहुंचा है.
