Bihar Election Results 2025: महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) का इस चुनाव के शुरुआती रुझानों में खाता नहीं खुला. हालांकि कुछ समय बाद एक सीट पर आगे रहे, लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. VIP ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. खुद को ‘सन ऑफ मल्लाह’ कहने वाले मुकेश सहनी की पार्टी के नतीजे क्या होंगे. इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. पिछली बार VIP ने एनडीए के साथ चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार महागठबंधन में शामिल होकर अपने 15 उम्मीदवार उतारे हैं.
महागठबंधन दल से 15 सीट पाने वाले मुकेश सहनी कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो सहनी ने अपनी पार्टी के 11 उम्मीदवार उतार थे. जिसमें कुल 4 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार वे महागठबंधन दल के साथ मिलकर 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. मुकेश महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस भी हैं. हालांकि अभी पूरे नतीजे आने बाकी हैं, पूरे नतीजे आने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी. लेकिन शुरुआती रुझानों में VIP को निराशा मिलते दिख रही है.
1 सीट पर आगे VIP
हालांकि कुछ समय के लिए वीआईपी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही थी लेकिन अगले ही राउंड में फिर पीछे खिसक गई. हालांकि, एक बार फिर वीआईपी पार्टी का खाता खुल गया है और एक सीट पर आगे है.
अपडेट किया जा रहा है…
