Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM सीमांचल की पांच सीटों पर आगे चल रही है. बलरामपुर विधानसभा सीट से मोहम्मद आदिल हसन आगे चल रहे हैं. वहीं, अख्तरुल ईमान अमौर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. AIMIM ने 25 सीटों पर उम्मीदवारों उतारे थे, इनमें से ज्यादातर उम्मीदवार सीमांचल क्षेत्र से हैं. ये मुस्लिम बहुल इलाके में है.
क्या खेल बिगाड़ी सकती है AIMIM?
ओवैसी की पार्टी AIMIM किसी गठबंधन के साथ चुनाव नहीं लड़ रही है. विशेषज्ञों की मानें तो AIMIM, कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियों के वोट काट सकती है. फिलहाल, ओवैसी की पार्टी दो सीटों पर आगे है. शुरुआती रुझान आए हैं. आगे रुझानों में AIMIM को बढ़त मिल सकती है, जिससे महागठबंधन की राह में रोड़ा अटका सकती है.
साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से पांच सीटों पर सफलता हाथ लगी थी. इन पार्टियों में अमौर, बहादुरगंज, बायसी, जोकीहाट और कोचाधामन शामिल हैं. इस बार के चुनाव में ओवैसी की पार्टी चंद्रेशखर की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी के साथ मिलकर तीसरा खेमा बनाया था.
ये भी पढ़ें: महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस, 15 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, शुरुआती रुझानों में नहीं खुल रहा खाता
रूझानों में NDA को जबरदस्त बढ़त
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रूझानों में एनडीए को बढ़त मिली हुई दे रही है. कुल 243 सीट में से NDA को 161 सीट, महागठबंधन को 69 और अन्य को 3 सीट मिलती नजर आ रही हैं. वहीं, जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. रूझानों में जेडीयू को 73, बीजेपी को 70, आरजेडी को 59 और कांग्रेस को 15 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
