Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. विभिन्न दलों के बीच बयानबाजी हो रही है, इस वजह से पॉलिटिकल ड्रामा भी बढ़ते जा रहा है. ऐसा ही एक मामला रोहतास के चेनारी से सामने आया है, जहां एक कार्यक्रम के दौरान RJD कार्यकर्ता ने JDU नेता को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दो पक्षों में माहौल गरमा गया और नौबत हाथापाई तक आ गई. ये पूरा मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रोहतास जिले के चेनारी के डाक बंगला परिसर में एक अखबार ने एक डिबेट कार्यक्रम आयोजित किया. इस प्रोग्राम में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि चर्चा के लिए पहुंचे. डिबेट और चर्चा के दौरान जेडीयू नेता दिनेश चंद्रवंशी प्रदेश में सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दे रहे थे. इसी दौरान आरजेडी कार्यकर्ता इमरान खान ने चंद्रवंशी को थप्पड़ जड़ दिया.
इसके बाद आरजेडी-जेडीयू दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया और स्थिति को नियंत्रित किया.
ये भी पढ़ें: जुबीन गर्ग के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, बेकाबू भीड़ गुवाहाटी एयरपोर्ट के भीतर घुसी, पुलिस का लाठीचार्ज
‘RJD कार्यकर्ता ने दी गोली मारने की धमकी’
जेडीयू नेता दिनेश चंद्रवंशी ने RJD के कार्यकर्ता पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा उनका गला दबाने की कोशिश की गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे केवल सीएम द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दे रहे थे. इसी बीच आरजेडी कार्यकर्ता ने उनपर हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. स्थानीय प्रशासन कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.
