Mahagathbandhan Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी हो गया है. इस घोषणा पत्र को ‘तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है. इस ‘तेजस्वी प्रण’ में कई बड़े वादों की भरमार है. इसमें कई लोकलुभावन वादे जैसे 200 यूनिट फ्री बिजली से लेकर हर घर को सरकारी नौकरी देना शामिल है.
महागठबंधन के घोषणा पत्र के मुख्य बिंदू
- गठबंधन सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर, राज्य के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए एक अधिनियम पारित किया जाएगा.
- पुरानी पेंशन योजना (OPS योजना) लागू की जाएगी.
- माई-बहन मान योजना के तहत, महिलाओं को 1 दिसंबर से 2,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलेगी.
- प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.
#WATCH | Patna, Bihar | Mahagathbandhan releases its manifesto titled 'Bihar Ka Tejashwi Pran' for the upcoming #BiharElection2025. pic.twitter.com/WvQS6MWTXZ
— ANI (@ANI) October 28, 2025
घोषणा पत्र के अन्य वादे
- सभी अल्पसंख्यक समुदायों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी.
- वक्फ संशोधन विधेयक को स्थगित किया जाएगा और वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को पारदर्शी बनाकर उसे और अधिक कल्याणकारी और लाभकारी बनाया जाएगा.
- बोधगया स्थित बौद्ध मंदिरों का प्रबंधन बौद्ध समुदाय के लोगों को सौंपा जाएगा.
- किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी दी जाएगी और मंडी व बाज़ार समितियों को पुनर्जीवित किया जाएगा.
- संभाग, अनुमंडल और ब्लॉक स्तर पर मंडियाँ खोली जाएँगी.
- एपीएमसी अधिनियम को बहाल किया जाएगा.
- जन स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा.
- जनसंख्या के अनुपात में 50% आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिए विधानमंडल द्वारा पारित एक कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
- पंचायत और नगर निकायों में अति पिछड़े वर्गों के लिए वर्तमान 20% आरक्षण को बढ़ाकर 30% किया जाएगा.
- अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए यह सीमा 16% से बढ़ाकर 20% की जाएगी, और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के लिए आरक्षण में भी आनुपातिक वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी.
- मनरेगा की मजदूरी 255 से बढ़ाकर 300 रुपये और काम के दिन 100 से बढ़ाकर 200 देने का वादा.
- अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों के निश्चित कार्यकाल तय करने का वादा किया.
‘सरकार नहीं बिहार को बनाने का काम करना है‘
महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी करने को लेकर तेजस्वी ने कहा, ‘हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है. आज महागठबंधन के सभी साथियों ने मिलकर बिहार के लोगों के सामने संकल्प पत्र रखा है.’
भाजपा के लोगों और भ्रष्ट अधिकारियों ने नीतीश कुमार को पुतला बनाकर रखा है. भाजपा के लोग उनके चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही पुष्टि कर दिया है कि कि अब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहे. INDIA गठबंधन ने मुझे मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है, लेकिन आज तक NDA की ऐसी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या घोषणा नहीं हुई है कि NDA की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.’
BJP बोली- खोदा पहाड़ निकली चुहिया
वहीं महागठबंधन के घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन ने कहा, ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया. इस तरह की कोई व्यवस्था उनके घोषणा पत्र में नहीं आई. उन्हें बताना चाहिए कि पैसा कहां से आएगा? क्या बजट लगेगा? कैसे काम करेंगे? लालू यादव की अराजकता को लोगों को बताना पड़ेगा. माफी मांगनी पड़ेगी. ये सिर्फ घोषणा वाला मेनिफेस्टो है.’
