Anant Singh Exit Poll: बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. अब सबकी निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं. रिजल्ट से पहले मंगलवार को एग्जिट पोल सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले हैं. एआई एग्जिट पोल के हिसाब से कई बाहुबली चुनावी मैदान पर हार-जीत रहे हैं. इस बार की हॉट सीट बनी मोकामा समेत उन सभी सीटों का हाल क्या होगा, जहां से बाहुबली परिवार चुनावी मैदान में हैं?
इस बार के विधानसभा चुनाव में कई बाहुबली प्रत्याशी हैं. जो किसी कारणवश नहीं लड़ पाए, उन्होंने अपने परिवार को टिकट दिलाकर प्रत्याशी बनाया है. लेकिन सबकी किस्मत का फैसला 14 नवंबर को होगा. क्या कहता है एआई पॉलिटिक्स एग्जिट पोल? ये जानना जरूरी है.
मोकामा से हार रहे बाहुबली अनंत सिंह?
एआई एग्जिट पोल की माने तो मोकामा, जो इस विधानसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट बनी हुई है, यहां से एनडीए प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह चुनाव हार रहे हैं. यानी कि यहां से आरजेडी की प्रत्याशी वीणा देवी चुनाव जीत रही हैं. वहीं सीवान की रघुनाथपुर सीट से आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब को जीत मिलते दिखाई दे रही है. इस सीट से ओसामा का मुकाबला जेडीयू प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ जीशू से है.
ये भी पढ़ेंः ‘हम 10 से 15 सीटें जीत रहे…’ तेज प्रताप का बड़ा दावा, बोले- 14 नवंबर को पता चल जाएगा
इसके अलावा दानापुर से आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव का मुकाबला भाजपा के रामकृपाल यादव से है, जिसमें एआई पॉलिटिक्स एग्जिट पोल के हिसाब से भाजपा के रामकृपाल को जीत मिल रही है. जबकि रीतलाल यादव यहां से वर्तमान विधायक हैं. वहीं, एकमा सीट से आरजेडी के श्रीकांत यादव का मुकाबला जेडीयू के धूमल सिंह से है. यहां से वर्तमान में श्रीकांत यादव विधायक हैं. यहां से RJD को जीत मिलते दिखाई दे रही है.
2 सीट पर एनडीए, 3 पर महागठबंधन की जीत
लालगंज सीट, जहां से जेडीयू प्रत्याशी शिवानी शुक्ला का मुकाबला बीजेपी के संजय कुमार सिंह से है. इस सीट पर भाजपा की जीत एआई एग्जिट पोल दे रहा है. हालांकि यह आंकड़ा कितना सही होता है. यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल एआई एग्जिट पोल की मानें तो इन 5 सीटों में से 2 पर एनडीए और 3 पर महागठबंधन की जीत दिख रही है.
