Vistaar NEWS

बिहार के युवक ने डेढ़ साल में की तीसरी शादी, इंजीनियर पत्नी को पता चला तो थाने पहुंच गया मामला

Bihar Fraud Groom

बिहार में पति ने पत्नी को धोखा देकर रचाई तीसरी शादी.

Bihar News: बिहार के बांका जिले की एक युवती अपने सपने को संजोने के लिए दिल्ली-एनसीआर गई थी. यहां पर बतौर इंजीनियर वह काम रही थी. एक दिन अचानक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक युवक का मैसेज आया. धीरे-धीरे दोनों अनजान से दोस्त बन गए और दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि प्यार में बदल गई. बाद में दोनों ने रजामंदी से शादी कर ली. शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक से प्रेमी पति के व्यवहार में बदलाव दिखने लगा. इसी बीच एक दिन प्रेमी से पत्नी बनी नीलू को पता चला कि पति नवनीत राज ने अब तक तीन शादियां कर रखी है. यह सुनते ही मानों नीलू के पैरों तले जमीन खिसक गई हो. फिलहाल अब मामला थाने तक पहुंच गया है. जानिए पूरा मामला.

दरअसल, सोमवार, 19 जनवरी 2026 को शंभूनाथ थाने में चटमाडीह गांव की रहने वाली नीलू कुमारी अपने पति के खिलाफ शिकायत करने पहुंची. अमूमन ज्यादातर केसों में देखा जाता है कि छोटी-छोटी बातों पर महिलाएं अपने पति के खिलाफ शिकायत करने पहुंच जाती हैं, लेकिन यहां तो मामला कुछ और ही था. नीलू ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने तीन शादियां की हैं. यह सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

2024 में हुई थी शादी

ये भी पढ़ेंः अटल बिहारी से लेकर नितिन नबीन तक… कौन-किस उम्र में बना बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष? देखें लिस्ट

पति पर धोखे में रखकर शादी का आरोप

नीलू ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद से ही लगातार पति ताना मारता रहा और 10 लाख रुपए की मांग की. जब इसका विरोध किया तो प्रताड़ित किया जाने लगा. जब यह हद से ज्यादा होने लगा तो पता लगाने की कोशिश की गई. इस दौरान जो जानकारी निकली. वह और हैरान कर दी. नीलू ने यह भी बताया कि धोखेबाजी का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. बिना किसी कानूनी लड़ाई और रिश्तों को ताक पर रखते हुए पति ने मधुबनी जिले की शिवानी कुमारी से तीसरी शादी कर ली.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

मामले को लेकर शंभूगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला ने पति की जालसाजी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version