Vistaar NEWS

वक्फ संपत्तियों पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मो. खान का बड़ा बयान, बोले- निजी लाभ के लिए हो रहा था दुरुपयोग

Shri Arif Mohammed Khan

आरिफ मोहम्मद खान

Waqf Amendment Act: देशभर में वक्फ कानून को लेकर राजनीति काफी गरमाई हुई है. जब से वक्फ संशोधन कानून बना है तब से इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 100 से अधिक याचिकाएं डाली जा चुकी है. इस लेकर हर तरफ राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. इसी बीच वक्फ संशोधन कानून पर मुस्लिम राज्यपाल ने अपना समर्थन दिया है. वहीं उन्होंने इसपर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस कानून को लाना बेहद जरुरी था, क्योंकि इसका इस्तेमाल निजी लाभ के लिए किया जा रहा था.

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वफ्क कानून पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वक्फ अधिनियम में बदलाव की लंबे समय से जरुरी बन गया था. क्योंकि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा था. इसका निजी लाभ लिया जा रहा था. वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ बोर्ड पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने उस वक्त ये कहा था कि जब मैं उत्तर प्रदेश में कुछ समय के लिए वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष था तब केवल जमीं विवाद के मामले सामने आते थे.

‘ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम फ्रंट’ की कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘पहले वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का इस्तेमाल गरीबों के लाभ के लिए किया जाता था. मगर अब इन संपत्तियों का धर्मार्थ उद्देश्यों के इस्तेमाल करने के बजाय निजी लाभ के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है.’ उन्होंने आगे कहा- ‘पटना में कई वक्फ बोर्ड हैं, लेकिन उनमें से एक भी ऐसा नहीं है जो गरीबों की मदद के लिए अनाथालय या अस्पताल बनवा रहा हो.

यह भी पढ़ें: Bhopal: माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का साहित्यिक उत्सव ‘सृजन 3.0’, 22-23 अप्रैल को होगा आयोजन; कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

आरिफ खान ने आगे कहा- ‘पटना में वक्फ के कई भूखंडों में अब मॉल और आवासीय परिसर जैसे वाणिज्यिक प्रतिष्ठान हैं. इसलिए, वक्फ (संशोधन) अधिनियम में बदलाव काफी समय से लंबित थे.’

Exit mobile version