Vistaar NEWS

क्या है ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’? PM मोदी ने बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में भेज दिए 10-10 हजार, जानें पूरी डिटेल

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana

योजना का शुभारंभ करते पीएम मोदी

Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार में महिलाओं के लिए एक नई सुबह की शुरुआत हो चुकी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शानदार शुभारंभ किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. यह योजना बिहार की लाखों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सपनों को पंख देने का वादा करती है. आइये, जानते हैं कि आखिर इस योजना में है क्या खास?

सपनों को हकीकत में बदलने का मौका

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का मकसद है बिहार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना. इस योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को अपने मनपसंद रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की पहली किस्त मिलेगी. और ये तो बस शुरुआत है. अगर आपका काम अच्छा चला, तो 6 महीने बाद सरकार आपके बिजनेस का मूल्यांकन करेगी और आपको 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद दे सकती है. यानी, चाहे आप छोटी दुकान खोलना चाहें, सिलाई का काम शुरू करना हो या कोई और बिजनेस, सरकार आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी.

सिर्फ पैसा ही नहीं, ट्रेनिंग भी

इस योजना की सबसे खास बात ये है कि ये सिर्फ पैसे देने तक सीमित नहीं है. स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़ी महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि उनके काम को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. चाहे आपको मार्केटिंग सीखनी हो या प्रोडक्ट बनाने का सही तरीका, सरकार आपके स्किल्स को निखारेगी ताकि आपका बिजनेस चमके.

बाजार तक पहुंचेगा आपका प्रोडक्ट

सपना सिर्फ बिजनेस शुरू करने का नहीं, उसे बुलंदियों तक ले जाने का भी है. इसीलिए सरकार इस योजना के तहत बिहार के ग्रामीण हाट-बाजारों को और विकसित करेगी. इससे आपके बनाए प्रोडक्ट्स को सही बाजार और सही दाम मिलेंगे. चाहे आप हस्तशिल्प बनाएं, खाने-पीने की चीजें तैयार करें या कुछ और, आपका प्रोडक्ट अब गांव से निकलकर बड़े बाजारों तक पहुंचेगा.

कौन ले सकता है फायदा?

अब सवाल ये है कि इस शानदार योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है? चलिए, इसे आसान भाषा में समझते हैं…

निवास: आपको बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए.
शिक्षा: कम से कम 10+2, इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
उम्र: 18 से 60 साल के बीच.
किसे मिलेगा लाभ: यह योजना हर धर्म, हर जाति की महिलाओं के लिए है. और हां, ट्रांसजेंडर भी इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं.
शर्त: आपके परिवार में कोई सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए और न ही कोई आयकर दाता होना चाहिए.

बिहार में बदलाव की बयार

यह योजना सिर्फ एक आर्थिक मदद नहीं, बल्कि बिहार की महिलाओं के लिए एक नई उम्मीद है. चाहे आप गांव में रहती हों या छोटे शहर में, अगर आपके पास जुनून है और कुछ करने की चाहत है, तो यह योजना आपके लिए है. पीएम मोदी और नीतीश सरकार का ये कदम बिहार की 75 लाख महिलाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करता है.तो देर किस बात की? अगर आप इस योजना का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वयं सहायता समूह या सरकारी कार्यालय से संपर्क करें. अपने सपनों को हकीकत में बदलने का ये सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav ने बनाई नई पार्टी, पोस्टर से लालू गायब, बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी की बढ़ेगी ‘टेंशन’!

Exit mobile version