Bihar MLA criminal cases: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार फिर से आपराधिक रिकॉर्ड वाले चेहरे विधानसभा में पहुंचेंगे. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और इलेक्शन वॉच के मुताबिक इस बार बिहार विधानसभा में 53 % विधायकों के आपराधिक रिकॉर्ड है. यानी 243 में से 130 विधायकों पर क्रिमिनल केस हैं.
102 विधायकों पर हत्या जैसे संगीन केस दर्ज
एडीआर रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल विधायकों में से करीब 42 प्रतिशत यानी 102 विधायकों पर गंभीर मामले में दर्ज हैं. इनमें हत्या, हत्या की कोशिश और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. मतलब साफ है कि इस बार भी दागदार चेहरे विधानसभा पहुंचेंगे. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले दागी चेहरों के प्रतिशत में कमी आई है. पिछली बार बिहार विधानसभा में क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले विधायकों की संख्या का प्रतिशत 68 था, लेकिन इस बार 123 यानी 51 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
AIMIM के 100 % विधायकों पर क्रिमिनल केस
इसमें खास बात ये है कि कोई भी पार्टी दागी विधायकों के मामले में पीछे नहीं है. विधानसभा चुनाव में आरजेडी का सीट प्रतिशत तो बुरी तरह गिरा है, लेकिन आपराधिक इतिहास वाले विधायकों के प्रतिशत में कोई कमी नहीं आई है. आरजेडी के कुल विधायकों की संख्या तो 25 ही है, लेकिन इनमें क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले 18 विधायक यानी 72 प्रतिशत हैं. वहीं बीजेपी के 61 प्रतिशत, जेडीयू के 36 प्रतिशत, एलजेपी(आर) के 58 प्रतिशत, कांग्रेस के 67 प्रतिशत और एआईएमआईएम के सभी 5 यानी 100 प्रतिशत विधायकों पर क्रिमिनल केस हैं.
गंभीर आपराधिक मुकमों में भी RJD के विधायक आगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार जीते हुए उम्मीदवारों में गंभीर आपराधिक मुकदमों वाले विधायकों की संख्या भी कम नहीं है. कुल 243 में से 102 यानी 42 प्रतिशत विधायकों पर सीरियल क्रिमिनल केस दर्ज हैं. इनमें बीजेपी के कुल 89 विजयी उम्मीदवारों में से 43 (48%), जेडीयू के 85 में से 23 (27%) और आरजेडी के 25 में से 14 उम्मीदवारों पर (56%) पर गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं.
इनमें 6 विधायक ऐसे हैं, जिन पर हत्या और 19 विधायकों पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज है. जबकि 9 विधायक ऐसे हैं, जिन पर महिलाओं के खिलाफ जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं.
