Vistaar NEWS

सात फेरे और झूठ पर झूठ… 3 बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर रचाई शादी, बिहार में अजीबोगरीब प्रेम कहानी का खुलासा!

Bihar News

पीड़ित महिला

Bihar News: बिहार के बांका जिले से एक अजीबो-गरीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां के शंभूगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में एक तीन बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर एक युवती से शादी कर ली. लेकिन दो साल बाद जब उस युवती को इस शख्स की सच्चाई का पता चला, तो उसने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.

क्या है पूरा मामला?

यह घटना बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाकर युवती से शादी कर ली थी. शंभूगंज थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, गजाधर मंडल के बेटे राजेश कुमार की पहली शादी सात साल पहले मुंगेर जिले के रतनपुर गांव की ममता कुमारी से हुई थी. इस शादी से राजेश के दो बेटे और एक बेटी हैं. हालांकि, इसके बाद राजेश कुमार की मुलाकात भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव की रिमझिम कुमारी से हुई, और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.

दोनों के बीच प्रेम संबंध इतने गहरे हो गए कि उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया और बिना किसी को बताए घर से भाग गए. वे दोनों दो साल तक एक साथ रहते रहे. इस दौरान राजेश ने रिमझिम से अपनी शादी और बच्चों के बारे में कुछ नहीं बताया, और खुद को एकल, यानी कुंवारा बताया.

यह भी पढ़ें: “सॉरी मानव, मैंने तुमसे कई झूठ बोले…”, TCS रिक्रूटमेंट मैनेजर आत्महत्या मामले में पत्नी का वीडियो वायरल

जब सच्चाई आई सामने

लेकिन जब रिमझिम कुमारी को राजेश कुमार की सच्चाई का पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है, तो उसने उससे संबंध तोड़ने का निर्णय लिया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और रिमझिम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उसने राजेश पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया.

रिमझिम की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी युवक राजेश कुमार ने अपनी सफाई में कहा कि रिमझिम खुद उसे छोड़कर जाना चाहती है, और अब वह झूठे आरोप लगा रही है.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी युवक ने क्यों और कैसे अपनी पहचान छुपाई, और क्यों उसने युवती से धोखा किया.

अब सवाल उठ रहा है कि क्या समाज में कुछ लोग अपनी झूठी पहचान के साथ दूसरों के साथ धोखा देने की हद तक जा सकते हैं. इस मामले के आगे बढ़ने पर और अधिक खुलासे होने की संभावना है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है.

Exit mobile version