Vistaar NEWS

नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी की कितनी है नेटवर्थ, जानें सीएम या डिप्टी सीएम कौन हैं ज्यादा अमीर

nitish kumar and samrat choudhary

नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी

Nitish Kumar Net worth: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लैंडस्लाइड विक्ट्री के बाद आज नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. अब यह जानना दिलचस्प होगा कि बिहार राजनिति के इन तीन बड़े नेताओं में से सबसे अमीर कौन है. आंकड़ों की तुलना करने पर साफ होता है कि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दोनों ही सीएम नीतीश कुमार से कहीं ज्यादा अमीर हैं.

सीएम नीतीश कुमार की नेटवर्थ

हैरानी की बात यह है कि 9 बार बिहार के सीएम रहे नीतीश कुमार अपने दोनों डिप्टी सीएम की तुलना में कम अमीर हैं. नीतीश कुमार की कुल संपत्ति लगभग 1.64 करोड़ रुपये (चल और अचल मिलाकर) है. हालिया चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास मात्र 21,052 रुपये की नकदी है. उनके पास दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत लगभग 1.48 करोड़ रुपये बताई जाती है.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की नेटवर्थ

बिहार में बीजेपी अध्यक्ष और अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी संपत्ति के मामले में सीएम नीतीश से काफी आगे हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 11.34 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. उन्होंने बॉन्ड, शेयर और बीमा पॉलिसियों में अच्छा इन्वेस्टमेंट किया है. उनके पास 40 लाख का सोना होने की भी जानकारी है.

यह भी पढें: नीतीश कैबिनेट में कौन-कौन? लेसी सिंह से लेकर नितिन नबीन तक…ये हैं मंत्रियों के नाम

डिप्टी विजय कुमार सिन्हा चौधरी की नेटवर्थ

दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी करोड़पति हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार, विजय कुमार सिन्हा की संपत्ति 11 करोड़ है. उनके पास 59 लाख रुपये बैंक डिपॉजिट है. उन्होंने बॉन्ड, शेयर और बीमा पॉलिसियों में 91 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है. उन पर 1.21 करोड़ रुपये का कर्ज भी बताया जा रहा है.

Exit mobile version