Bihar Politics 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा का जलवा बरकरार है. भाजपा को 101 सीटों में लगभग 95 सीटों पर बढ़त मिल रही है. एनडीए गठबंधन भी 200 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लेकिन इस बार के चुनाव परिणाम के बाद सीएम नीतीश कुमार अब पलटी नहीं मार पाएंगे. क्योंकि बीजेपी, जेडीयू के बगैर भी एनडीए के अन्य सहयोगियों के साथ जादुए आंकड़े को पार कर सकती है. इसलिए अब भाजपा के लिए बिहार में नीतीश कुमार कोई चुनौती नहीं कर पाएंगे.
3 दशकों से BJP के साथ हैं सीएम नीतीश
बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार का लगभग 3 दशकों से साथ रहा है, लेकिन नीतीश बीच-बीच में पलटी मारकर बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं. अब चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाएंगे. क्योंकि भाजपा और अन्य सहयोगी दलों की सीटों को जोड़ा जाए तो बहुमत के आंकड़े पार हो जाएंगे. हालांकि अभी अंतिम परिणाम आना बाकी है लेकिन रूझानों के अनुसार अगर जेडीयू को छोड़ भी दिया जाए तो एनडीए सरकार बना सकती है. इसलिए अब नीतीश कुमार ज्यादा भाजपा से ज्यादा बार्गेनिंग भी नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः 150 सीटों का दावा करने वाले प्रशांत किशोर का शुरुआती रुझानों में क्या है हाल?
नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम
हालांकि जेडीयू की सीट चाहे जितनी आए लेकिन सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे. यह चुनाव से पहले भाजपा के शीर्ष नेताओं ने तय कर ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि परिणाम चाहे जो आए, सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे. भले ही इस चुनाव में जेडीयू की सीटें पिछले चुनाव से लगभग दोगुनी हो गई हो लेकिन अब सत्ता का समीकरण भाजपा के हाथों जाता दिखाई दे रहा है.
200 का आंकड़ा पार कर गई एनडीए
अभी गिनती पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है लेकिन एनडीए 206 में बढ़त बनाए हुए है. जिसमें जेडीयू-83, भाजपा 95, एलजेपी-20, हम-5 और आरएलएम-4 सीटों पर आगे है. अगर इसमें जेडीयू की सीटें घटा भी दी जाएं तो भाजपा अन्य सहयोगी दलों के साथ सरकार बना सकती है. वहीं अगर जेडीयू चाहे कि एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ चले जाएं, तो भी बहुमत के आंकड़े को नहीं पार कर सकते.
