Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व CM लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे और RJD से निष्काषित नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत की. तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी और अनुष्का यादव की तस्वीरें पोस्ट किए जाने के बाद लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. तेज प्रताप यादव और अनुष्का की तस्वीरें वायरल होने के बाद मचे हड़कंप के बीच उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लालू परिवार पर कई आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप के मसले पर कहा कि 12 साल से पूरे परिवार को पता था. अब लालू परिवार बताए कि उनका क्या होगा.
‘मुझसे शादी क्यों की?’
तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से कहा- ‘इस मसले के बारे में मीडिया से पता चला. जब तेज प्रताप पहले से प्यार में थे तो मुझसे शादी क्यों की? ऐश्वर्या ने कहा, उन्होंने मेरी जिदंगी को क्यों बर्बाद किया? सारा परिवार एक ही है. केवल चुनाव के कारण लालू यादव ने यह फैसला लिया है और यह कोई सामाजिक न्याय नही है.’
ऐश्वर्या ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा- ‘मेरी जिदंगी बर्बाद हुई तब कहां था सामाजिक न्याय. मुझे उस घर में मारा गया,अपमानित किया गया… तब कहां था सामाजिक न्याय? सामाजिक न्याय की बात करने वाले मुझे न्याय कब देंगे?’
तेजप्रताप यादव के मसले पर पहली बार मीडिया के सामने आईं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय. बोलीं, "मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी?"#TejPratapYadav #AishwaryaRai #LaluYadav #BiharNews pic.twitter.com/ltTMs89DA1
— Vistaar News (@VistaarNews) May 26, 2025
‘ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है’
तेजप्रताप यादव के मसले पर ऐश्वर्या ने कहा- ‘ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है. लालू परिवार हमेशा लड़कियों को दोष देता रहा है. हर बार मुझे कसूरवार ठहराया गया. सारा परिवार एक ही है केवल चुनाव के कारण लालू जी ने यह फैसला लिया है.’
क्या है तेज प्रताप यादव का मसला?
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा था- ‘मैं तेजप्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं. लेकिन आप लोगों से कह नहीं पाया.’
ये भी पढ़ें- कौन हैं अनुष्का? जिनके कारण लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया
पोस्ट की डिलीट
थोड़ी देर बाद तेज प्रताप यादव ने फेसबुक से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इसके बाद दोबारा उन्होंने सेम पोस्ट की. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके कहा कि उनका अकाउंट हैक किया गया है.
6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित
इस पोस्ट को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए RJD सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है.
