Bhagalpur Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों में भागलपुर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी रोहित पांडेय और कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार और एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा पीछे चल रहे हैं.
भागलपुर विधानसभा चुनाव
भागलपुर विधानसभा सीट पर 2025 चुनाव के लिए BJP ने रोहित पांडे को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने वर्तमान विधायक अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है. जनसुराज पार्टी से अभय कांत झा भी चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि पिछले तीन विधानसभा चुनाव से इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आजीत शर्मा ने जीत दर्ज की.
एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने पिता के लिए किया था प्रचार
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा की बेटी हैं. इस चुनाव के दौरान उन्होंने अपने पिता के लिए प्रचार भी किया था. एक्ट्रेस नेहा ने लाल महिंद्रा थार में घूमते हुए और तो और मतदाताओं के साथ सेल्फी लेते हुए अपने पिता की जीत की अपील करते हुए प्रचार किया था. बता दें कि कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नेहा शर्मा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर करीब 20 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी वह प्रचार करती हुई नजर आई थीं.
भागलपुर विधानसभा चुनाव 2020
भागलपुर विधानसभा सीट पर 2020 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. साल 2020 चुनाव कांग्रेस ने अजीत शर्मा को प्रत्याशी बनाया था, जबकि BJP ने रोहित पांडे को मैदान में उतारा था. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी रोहित पांडे 1,113 वोट के अंतर से हार गए थे. 2020 के चुनाव में इस सीट पर कुल 48.43% मतदान हुआ था.
