Vistaar NEWS

Bihar Exit Poll 2025: वोटिंग खत्म होने के बाद आएंगे एग्जिट पोल्स के अनुमान, कहां और कैसे देखें LIVE? पूरी डिटेल

Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Exit Poll Live Streaming Details

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एग्जिट पोल

Exit Poll Guide Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आज अंतिम चरण का मतदान है. जो शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा. मतदान होने के बाद सबकी नजर एग्जिट पोल पर टिकी रहती है. एग्जिट पोल भी शाम 6:30 पर जारी कर दिया जाएगा. जिससे एक अनुमान मिल जाएगा कि एनडीए सत्ता में वापसी कर पाएगी या महागठबंधन दल अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहेगी, या चुनावी रणनीतिकार अपना दमखम दिखा पाएंगे. अगर आप भी एग्जिट पोल का इंतजार कर रहे हैं तो सी-वोटर, एक्सिस माय इंडिया, टुडेज चाणक्य और जन की बात समेत कई एजेंसियां हैं, जहां से सीधे देख सकते हैं. इसके अलावा आप टीवी या मोबाइल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार, जब तक मतदान खत्म नहीं होता. तब तक एग्जिट पोल जारी नहीं कर सकते हैं. इसलिए 6 बजे मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. पहले चरण में इस बार रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई. दूसरे चरण के चुनाव में भी बंपर वोटिंग जारी है. अभी इसका फाइनल डेटा सामने नहीं आया है.

2 चरणों में हुआ मतदान

बिहार विधानसभा का चुनाव 2 चरणों में हुआ. पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोटिंग हुई. यानी कुल 243 सीटों के लिए 2 चरणों में चुनाव कराए गए हैं. फिलहाल, बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 131 सीटें हैं जिसमें से 80 सीटें बीजेपी के पास, जेडीयू के पास 45, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पास 4 सीटें हैं. इसके अलावा 2 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन नीतीश सरकार को प्राप्त है.

ये भी पढ़ेंः ‘वोटर्स पर लाठीचार्ज किया जा रहा…’, सांसद पप्पू यादव का गंभीर आरोप, जानें चुनाव आयोग ने क्या कहा

वहीं महागठबंधन दल के पास कुल 111 सीटें हैं, जिसमें RJD के पास 77, कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एमएल) 11 और सीपीआई और सीपीएम के 2-2 विधायक हैं. इस बार के चुनाव ये सीटें बढ़ती हैं या घटती हैं. यह तो परिणाम आने पर ही तय होगा.

एग्जिट पोल परिणाम नहीं सिर्फ अनुमान

बता दें, एग्जिट पोल सिर्फ संभावनाओं पर आधारित होता है. एग्जिट पोल रिजल्ट नहीं तय करता है. कई बार एजेंसियों के बताए गए पोल गलत भी हो जाते हैं. पिछली बार का ही परिणाम एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग रहा. एग्जिट पोल के हिसाब से 2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बन रही थी लेकिन परिणाम आने के बाद एनडीए की सरकार बिहार में बनी थी.

Exit mobile version