Vistaar NEWS

Bihar: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने BJP छोड़ी; कहा- मुझे बिहारियों के लिए लड़ना है, पार्टी में रहकर आवाज नहीं उठा पा रहा था

Bihar's YouTuber Manish Kashyap left BJP

मनीष कश्यप ने भाजपा छोड़ दी.

Manish Kashyap Left BJP: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ दी है. उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी और साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने गांव जाकर लोगों से बात की. इसके बाद ये फैसला लिया है. पार्टी में रहकर लोगों के लिए आवाज नहीं उठा पा रहा था. भाजपा में रहकर खुद को नहीं बचा पाया तो लोगों की मदद कैसे करूंगा. मुझे अब बिहार और बिहारियों के लिए लड़ना है.’

‘मुझे नए प्लेटफॉर्म की तलाश’

मनीष कश्यप ने फेसबुक पर लाइव आकर चुनाव लड़ने की बात भी कही है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नए प्लेटफॉर्म की तलाश रहेगी. हालांकि नई पार्टी बनाने की स्थिति में नहीं हूं. आप लोग बताइए, मुझे कहां से चुनाव लड़ना चाहिए. ये भी बताइए कि किस पार्टी से चुनाव लड़ूं या फिर अकेले लड़ूं.’

‘PM मोदी के खिलाफ नहीं बोलूंगा’

मनीष कश्यप ने कहा, ‘BJP में रहने का मतलब है कि अपनी आंखों के सामने ही लोगों के साथ हो रहे भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना. मुझे मजबूरी में ये फैसला लेना पड़ा है. लेकिन PM मोदी एक सफल प्रधानमंत्री हैं. मैंने पार्टी छोड़ दी है लेकिन प्रधानमंत्री के खिलाफ बेवजह नहीं बोलूंगा.’

PMCH में मारपीट के बाद हुए नाराज

कुछ दिन पहले मनीष कश्यप के साथ PMCH में मारपीट हुई थी. लेकिन पार्टी की तरफ से उनको समर्थन नहीं मिला. इसके कारण मनीष कश्यप नाराज थे.

मनीष कश्यप ने कहा, ‘स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी. मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट सिस्टम से है. मुझे बिहार और बिहारियों के लिए लड़ना है.’

लोकसभा चुनाव के दौरान BJP में शामिल हुए थे

मनीष कश्यप पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे. उन्हें दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दी गई थी. उस वक्त मनीष कश्यप ने बताया था कि मेरी और BJP की विचारधारा एक जैसी है. इसलिए मां के कहने पर मैंने पार्टी ज्वाइन कर ली.

ये भी पढ़ें: UP: कानपुर में रात में 2 बजे गुटखा थूकने उठा युवक, तीसरी मंजिल से गिरकर मौत; परिवार में इकलौता बेटा था

Exit mobile version