Vistaar NEWS

“पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं…”, ‘वोट चोरी’ का दावा करते रहे राहुल गांधी, इधर BJP ने कर दिया ‘खेला’

BJP On Pawan Khera

बीजेपी ने पवन खेड़ा पर साधा निशाना

BJP On Pawan Khera: सियासत का रंगमंच एक बार फिर गरम हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार ‘वोट चोरी’ का नारा बुलंद कर रहे हैं. राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया है एटम बम के बाद अब ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है. हालांकि, इस बीच बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के ही प्रवक्ता पवन खेड़ा को निशाने पर ले लिया. बीजेपी का दावा है कि खेड़ा के पास एक नहीं, बल्कि दो-दो वोटर कार्ड हैं. ये खुलासा BJP के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की है.

क्या है पूरा माजरा?

राहुल गांधी ने हाल ही में ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया था, जिसके जवाब में बीजेपी ने उल्टा कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. मालवीय ने X पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि पवन खेड़ा के पास नई दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों से दो अलग-अलग सक्रिय वोटर कार्ड हैं. उनका कहना है कि ये गैर-कानूनी है और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए. मालवीय ने तंज कसते हुए पूछा, “क्या खेड़ा ने एक से ज्यादा बार वोट डाला? अगर ऐसा हुआ, तो ये चुनाव नियमों का सीधा उल्लंघन है.”

यह भी पढ़ें: “कांग्रेस-RJD के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं”, बिहार में हुए अपमान पर पहली बार बोले पीएम मोदी

‘हमने पुराना कार्ड सरेंडर किया’

उधर, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पवन खेड़ा ने अपना पुराना वोटर कार्ड सरेंडर करने की अर्जी पहले ही दे दी थी. जल्द ही वो इस मामले पर सफाई देंगे. लेकिन बीजेपी ने इसे कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ की पुरानी आदत बताया है. मालवीय ने तो यहां तक कहा कि जैसे सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाया था, वैसे ही खेड़ा का ये कदम कांग्रेस की पुरानी चालबाजी को दिखाता है.

सियासी ड्रामे में ट्विस्ट

मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी हमेशा से चुनावी सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करती रही है. अब चुनाव आयोग की सख्ती और वोटर लिस्ट की जांच से कांग्रेस की पोल खुल रही है. बताते चलें कि राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ को मुद्दा बनाते हुए पिछले दिनों बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर ‘वोट चोरी’ का गंभीर आरोप लगाया था. राहुल की इस यात्रा में हजारों-लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे थे. उन्होंने इस दौरान ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा भी दिया था.

Exit mobile version