Vistaar NEWS

‘बिहार में वोटिंग के लिए बुर्के में आने वाली महिलाओं की पहचान हो’, भाजपा ने चुनाव आयोग से की मांग

File Photo

File Photo

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी अखाड़ा तैयार हो चुका है. लगातार बयानबाजी का दौर भी जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से कई मांगे की हैं. शनिवार को बिहार भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता वाली टीम से मुलाकात की. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इलेक्शन कमीशन से मांग की है कि आगामी विधानसभा चुनाव को एक या दो फेज में ही करवाया जाए. भाजपा ने अपील करते हुए कहा कि चुनाव को ज्यादा चरणों में करने की जरूरत नहीं है.

‘बुर्काधारी महिलाओं की पहचान की जाए’

बिहार भाजपा ने चुनाव आयोग से बुर्काधारी महिलाओं की पहचान को लेकर भी मांग की है. भाजपा ने चुनाव आयोग से कहा है कि चुनाव में बुर्काधारी महिलाओं के मतदान पत्र की पहचान की जाए. जिससे कि सही मतदाता ही वोट डाले और चुनाव निष्पक्ष रूप से हो. भाजपा कहना है कि पार्टी फर्जी वोटों को रोकना चाहती है, इसलिए बुर्का पहने महिलाओं की वोटर कार्ड से सही पहचान की जाए.

RJD भी कर चुकी है एक चरण में चुनाव की मांग

एक ओर भाजपा चुनाव आयोग से एक या दो चरणों में ही बिहार विधानसभा चुनाव को करने की मांग कर रही है. पार्टी का कहना है कि चुनाव को लंबा खींचने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल(RJD) और जनता दल यूनाइटेड(JDU) पहले ही चुनाव को एक चरण में करवाने की मांग कर चुकी है. अब देखना होगा कि चुनाव आयोग पार्टियों की मांग को लेकर क्या फैसला करता है.

‘अधिक आबादी वाले गांवों में ज्यादा फोर्स तैनात की जाए’

इसके साथ ही भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए. खासकर उन गांवों में जहां की आबादी ज्यादा है, ऐसे गांवों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए, जिससे कि डरा धमकाकर मतदाताओं को प्रभावित ना किया जा सके.

ये भी पेढ़ें: ‘मेरी मातृभूमि है भारत…’, इस पूर्व पाक क्रिकेटर का नागरिकता पर बड़ा बयान, कहा- धर्म और सच्चाई के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा

Exit mobile version