Sambhal Murder Case: मुलायम सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या कर दी गई. सोमवार, 11 मार्च की दोपहर बाइक सवार तीन युवक उनके घर मेहमान बनकर पहुंचे. आरोपियों ने उनसे बात की और बात-बात में आरोपियों ने बीजेपी नेता को को चुपके से जहरीला इंजेक्शन लगाया दिया और वहां से फरार हो गए.
तड़प-तड़पकर कर हुई मौत
बीजेपी नेता की हत्या के बाद उनके भतीजे ने बताया कि गुलफाम सिंह यादव ने मरने से पहले हत्यारों के बारे में भी बताया था. भतीजे ने कहा- ‘चाचा ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों ने घर पर जहरीला इंजेक्शन लगा दिया है. गोली भी मारी गई, हम लोग उन्हें अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां इलाज के दौरान उनकी तड़प-तड़पकर कर मौत हो गई.’
गुलफाम सिंह यादव की मौत के बाद सोमवार देर शाम दो डॉक्टरों ने उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गुलफाम सिंह के पेट पर छेद का निशान मिला है. उसके आस-पास की जगह नीली पाई गई है. गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक, रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, इसलिए बीजेपी नेता का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है.
पुलिस खंगाल रही CCTV
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना को लेकर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां एक शख्स को जबरन जहरीला इंजेक्शन लगा दिया गया. जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं कुछ पुलिस को तथ्य सुराग भी मिले है. जिन लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसके जरिए उनकी मौत की वजह से जानने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि गुलफाम सिंह यादव गुन्नौर विधानसभा में भाजपा के बड़े नेता थे. उन्होंने 2004 में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विधानसभा उपचुनाव लड़ा था.
