Ketki Singh: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा की तेजतर्रार विधायक केतकी सिंह ने मुसलमानों को लेकर एक ऐसी डिमांड कर दी है, जिससे सूबे की सियासत गरमा सकती है. दरअसल, बांसडीह से विधायक केतकी सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग विंग, अलग बिल्डिंग बना दी जाए ताकि हम सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा, “न जानें क्या थूक-थूकाकर हमें मिल जाए, क्या पता.”
दरअसल, केतकी सिंह मीडिया से बात कर रही थीं. इसी दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया, “बलिया में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है तो मुसलमानों के लिए भी इसमें कुछ अलग रहेगा या सबका साथ में इलाज होगा?” इस पर केतकी सिंह ने कहा, “ये तो मुसलमानों को तय करना है. होली, दीवाली, रामनवमी और दुर्गा पूजा पर उनको दिक्कत होती है. हो सकता है कि हमारे साथ इलाज कराने पर भी उनको दिक्कत हो.”
ये भी पढ़ें: ‘औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवा दो…’, मुगल शासक वाले विवाद पर Manoj Muntashir का बड़ा बयान
सीएम योगी से की मांग
केतकी सिंह ने कहा, “मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करती हूं कि जब इतना खर्च हो ही रहा है तो एक बिल्डिंग अलग बना दी जाए कि वे लोग (मुस्लिम समाज के लोग) जाकर वहीं पर अपना इलाज करा लें, अगर हमारे साथ इलाज कराने में दिक्कत है तो. हमारा इलाज तो होना ही है और अच्छे से होना है. मैं सीएम से मांग करती हूं कि उनके लिए अलग विंग बना दिया जाए ताकि हम भी सुरक्षित रहें. न जाने क्या थूक-थूकाकर दे दें.”
होली को लेकर अनुज चौधरी के बयान से गरमाई थी सियासत
बता दें कि हाल ही में होली को लेकर यूपी के संभल में सीओ अनुज चौधरी ने एक बयान दिया था, जिस पर जमकर बवाल मचा था. अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमे की नमाज साल में 52 दिन होती है जबकि होली साल में एक बार मनाई जाती है. उन्होंने कहा था कि अगर किसी को रंगों से परहेज है तो वह घर से ना निकले और होली वाले दिन घर पर ही जुमे की नमाज पढ़े.
वहीं इस बयान पर विपक्ष ने जमकर बवाल काटा और अनुज चौधरी को हटाने तक की मांग कर डाली. इसके बाद सीएम योगी ने अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि होली के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है और होली साल में एक बार आती है. यही कहा गया है और प्यार से समझाया गया है.
सीएम योगी ने कहा, “मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने पहले ही बयान जारी कर दिया कि पहले होली का आयोजन होने दो. 14 मार्च को त्योहार है और 2.00 बजे तक होली खेलने दो, फिर 2 बजे के बाद आप जुमे की नमाज पढ़ना. बहुत से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इसे मानने की अपील की है.”
