Vistaar NEWS

Ram Navami: बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार का दावा- कोलकाता में रामनवमी शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए गए, Video

Ram Navami Violence

रामनवमी हिंसा

Ram Navami: रविवार को देशभर में भव्य तरीके से राम नवमी मनाई गई. इस बीच पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभा यात्रा में हमला किया गया. इस हमले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांता मजूमदार ने देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला किया गया. इसे लेकर उन्होंने राज्य की ममता सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा निशाना साधा.

रविवार बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने दावा किया है कि देर शाम कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला करने का दावा किया गया. मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए. बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने हमले का दावा करते हुए वीडियो भी शेयर किए हैं. साथ ही इस हमले को पूर्व-नियोजित और टारगेटेड हिंसा बताया है.

भगवा झंडा वाले वाहनों पर बरसाए गए पत्थर

बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘रामनवमी जुलूस के वापस लौटने पर कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर बर्बर हमला किया गया. भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर बरसाए गए. विंडशील्ड तोड़ दिए गए. अराजकता फैलाई गई. यह कोई आकस्मिक घटना नहीं थी – यह लक्षित हिंसा थी. और पुलिस कहां थी? वहीं. देख रही थी. चुप. रीढ़विहीन. ममता बनर्जी की चुनी गई वही पुलिस – तुष्टिकरण की उनकी राजनीति में पूरी तरह से पंगु हो गई. निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया.’

सुकांता मजूमदार ने प्रदेश सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है. उन्होंने कोलकाता पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हिंसा हुई तब पुलिस कहां थी? वहीं पर थी और खामोशी से सब देख रही थी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का पुलिसबल पूरी तरह से पंगु नजर आया. निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि ये कायरतापूर्ण निष्क्रियता एक बात साबित करती है कि रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने सिस्टम को हिलाकर रख दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि ममता की लाड़ली ‘शांति वाहिनी’ शांतिपूर्ण नहीं है, वे घबराए और डरे हुए हैं.

इससे भी बड़ा जुलूस निकलेगा

बीजेपी सांसद ने X पर एक पोस्ट में कोलकाता पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि यह तो बस शुरुआत है. हम कोलकाता से वादा करते हैं कि अगले साल इससे भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस पार्क सर्कस से होकर गुजरेगा. साथ ही कहा कि वही पुलिसवाले जो आज चुप रहे, वे हम पर फूल बरसाएंगे. इन शब्दों को याद रखें.

यह भी पढ़ें: LIVE: आज बिहार दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, बेगुसराय में ‘रोको पलायन, दो नौकरी’ अभियान में होंगे शामिल

कोलकाता पुलिस ने किया दावा

इधर, कोलकाता पुलिस ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए दावा किया है कि जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, न ही इलाके में ऐसी कोई गतिविधि हुई थी. पुलिस ने बताया है कि गाड़ी को नुकसान पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और व्यवस्था बहाल की. ​​जांच के लिए मामला दर्ज किया जा रहा है, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

Exit mobile version