Vistaar NEWS

‘राजनीति 100 मीटर की रेस नहीं, मैराथन है…’, अपने पहले संबोधन में युवाओं को नितिन नबीन का संदेश

nitin nabin bjp president

नितिन नबीन की ताजपोशी (फोटो- विस्तार न्यूज)

BJP President Election: भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पर पीएम मोदी की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ ही पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई पूर्व अध्यक्ष और सीएम मौजूद रहे. नितिन नबीन ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद पार्टी के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि राजनीति 100 मीटर की रेस नहीं, मैराथन है.

सुधीर सिंह

एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगा: भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन

सुधीर सिंह

नितिन नबीन बोले, “अगले कुछ महीनों में तमिलनाडु, असम, बंगाल, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने वाला है और वहां की डेमोग्राफी की चर्चा हो रही है कि किस प्रकार वहां डेमोग्राफी बदल रही है. यह हमारे लिए चुनौती है लेकिन हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि भाजपा का कार्यकर्ता अपने संघर्ष और परिश्रम के बल पर इन पांचों राज्यों में सशक्त भाजपा का नेतृत्व प्रदान करेगा.”

सुधीर सिंह

भाजपा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा, “आपने मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के इस सर्वोच्च पद तक पहुंचने का अवसर दिया है, और इसके लिए मैं आप सभी को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री जी, मैं आपके प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ क्योंकि हम जैसे साधारण कार्यकर्ताओं ने हमेशा दूर से देखा है कि आप राष्ट्र सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं.”

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भाजपा एक संस्कार है. भाजपा एक परिवार है. हमारे यहां ‘मेंबरशिप’ से भी ज्यादा ‘रिलेशनशिप’ होती है. भाजपा एक ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं प्रक्रिया से चलती है. हमारे यहां पदभार एक व्यवस्था है और कार्यभार जीवन भर की जिम्मेदारी है. हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं लेकिन आदर्श नहीं बदलते। नेतृत्व बदलता है लेकिन दिशा नहीं बदलती.”

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी के नेतृत्व में भाजपा ने शून्य से लेकर शिखर तक का सफर देखा है. इस सदी में वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी सहित हमारे कई साथियों ने संगठन को विस्तार दिया है. राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पहली बार भाजपा ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया. फिर अमित शाह के नेतृत्व में देश के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकार बनी. फिर जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में भाजपा पंचायत से संसद तक और सशक्त हुई. मैं पूर्व के सभी अध्यक्षों का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं.”

सुधीर सिंह

पीएम मोदी बोले, “भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां लोगों को लगता होगा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, 50 साल की छोटी आयु में मुख्यमंत्री बन गए, 25 साल से लगातार सरकार के प्रमुख रहे हैं. ये सब अपनी जगह पर है लेकिन इन सबसे भी बड़ी चीज मेरे जीवन में है कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं. ये सबसे बड़ा गर्व है और जब बात पार्टी के विषयों पर आती है तब नितिन नबीन जी, मैं एक कार्यकर्ता हूं और वे मेरे ‘बॉस’ हैं.”

सुधीर सिंह

जेपी नड्डा बोले, “नितिन नबीन जी के नेतृत्व में बीजेपी बंगाल में भी कमल खिलाएगी. हम पुडुचेरी, तमिलनाडु में भी सरकार बनाएंगे. असम में हम फिर से सरकार बनाएंगे. केरल में भी हम अच्छे नतीजे देंगे. पार्टी की जिम्मेदारी को निभाते हुए किसी के दिल को चोट पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहता हूं.”

सुधीर सिंह

पीएम मोदी ने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिवादन किया.

सुधीर सिंह

भाजपा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आपने (नितिन नबीन) इतनी महान पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली है. आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.”

Kamal Tiwari

पीएम मोदी की मौजूदगी में नितिन नबीन के बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गई.

Kamal Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने उनका स्वागत किया.

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन भाजपा मुख्यालय में एक-दूसरे से बातचीत करते हुए.

सुधीर सिंह

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, “45 साल की भाजपा और 45 साल के हमारे राष्ट्रीय कार्यकर्ता होंगे. राहुल गांधी तो केवल जेन-जी करते हैं लेकिन भाजपा के 45 वर्षीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. इसका संदेश साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब से गरीब कार्यकर्ता भी इस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. यही तो लोकतंत्र है.”

सुधीर सिंह

भाजपा मुख्यालय पहुंचे नितिन नबीन

Exit mobile version