Vistaar NEWS

संसद परिसर में BJP की वर्कशॉप जारी, आखिरी कतार में बैठे नजर आए PM मोदी

BJP Workshop

बीजेपी की वर्कशॉप में पहुंचे पीएम मोदी

BJP Workshop: संसद परिसर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय वर्कशॉप की शुरुआत हुई और इस मौके पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है. दरअसल, पीएम मोदी आमतौर पर सबसे आगे की कतार में दिखते हैं. लेकिन इस बार वर्कशॉप में सबसे पीछे की कतार में बैठे नजर आए. जी हां, पीएम मोदी एक आम कार्यकर्ता की तरह सादगी के साथ सभा में शामिल हुए और मंच से हो रहे संबोधन को बड़े ध्यान से सुना.

वर्कशॉप का मकसद

यह वर्कशॉप खास तौर पर उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले आयोजित की गई है, जिसमें बीजेपी सांसदों को मतदान की प्रक्रिया और रणनीति के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है. 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी से है. संख्याबल के हिसाब से एनडीए की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है. लेकिन यह वर्कशॉप सिर्फ चुनाव की तैयारी तक सीमित नहीं है.

इसमें चार खास सत्रों के जरिए सांसदों को आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी भारत, सोशल मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल और क्षेत्रीय विकास जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा और ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले सत्र में आत्मनिर्भर भारत और रोजगार सृजन पर जोर रहा, जबकि दूसरा सत्र सोशल मीडिया के सही उपयोग पर केंद्रित था. सोमवार को तीसरा सत्र संसदीय समितियों के कामकाज पर होगा और चौथा सत्र ग्रामीण, शहरी, पहाड़ी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के विकास पर आधारित रहेगा.

पीएम मोदी की सादगी ने छुआ दिल

बीजेपी की राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह खुद पीछे की कतार में बैठी दिख रही हैं. लेकिन सबकी नजरें पीएम मोदी पर टिकीं, जो उनके पास ही सादे अंदाज में बैठे थे. सूत्रों के मुताबिक, इस वर्कशॉप में पीएम मोदी को जीएसटी सुधारों के लिए सांसदों की ओर से सम्मानित किया जा सकता है. हाल ही में सरकार ने जीएसटी स्लैब में बदलाव किए हैं, जिससे कई जरूरी चीजों की कीमतें कम होने की उम्मीद है. बीजेपी को लगता है कि इससे लोगों में सकारात्मक माहौल बनेगा, जो नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए फायदेमंद हो सकता है.

वर्कशॉप में और क्या खास?

वर्कशॉप में सांसदों को पार्टी के इतिहास और विकास के साथ-साथ कार्यकुशलता बढ़ाने के गुर भी सिखाए जा रहे हैं. पीएम सूर्य घर योजना, टीबी मुक्त भारत, सांसद खेल, टिफिन बैठक और संसदीय क्षेत्रों में नए-नए इनोवेशन जैसे विषयों पर भी चर्चा हो रही है. सोमवार को सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा, ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई चूक न हो.

Exit mobile version