BJP vs Congress: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले 26 लोगों की जान चली गई. इस हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाते हुए बड़े फैसले लिए. इसके बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक की. इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वो (कांग्रेस) सरकार के साथ हैं. मगर कांग्रेस के एक्स हैंडल से लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले पोस्ट किए जा रहे हैं.
कांग्रेस ने पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर से पीएम मोदी का सिर और हाथ-पैर गायब दिखाए गए हैं.
भाजपा का पलटवार
कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिसियल X हैंडल पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- ‘जिम्मेदारी’ के समय ‘GAYAB’. कांग्रेस के इस पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से ऑर्डर ले रही है. कांग्रेस पाकिस्तान आतंक के डीपस्टेट की टूलकिट बन गई है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान से आदेश ले रही है. कांग्रेस पार्टी के इसी ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने भी कोट-ट्वीट किया. इसलिए आज देश के सामने यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट के बीच जुगलबंदी चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान के आतंक के आकाओं को मुंहतोड़ जवाब देगा.’
‘आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं देंगे’- बीजेपी
कांग्रेस के इस पोस्ट पर बीजेपी के एक्स हैंडल से भी पलटवार किया गया है. भाजपा ने इस पोस्ट को कोट करते हुए लिखा- ‘कांग्रेस ने कट्टरपंथी ‘सर तन से जुदा’ नारे को दुहराने के लिए बिना सिर वाला कुर्ता पहना है, जो मुस्लिम लीग 2.0 में इसकी निरंतर गिरावट को उजागर करता है- विभाजनकारी, हताश और दिशाहीन. अब जबकि PM Modi ने वही भाषा बोली है जो पाकिस्तान समझता है तो इस्लामाबाद के आधिकारिक हैंडल उसी तरह सिर काटने की बात दोहरा रहे हैं. ये अपने जिहादी पंथ को उजागर कर रहे हैं. पाकिस्तान और उसके साथी कांग्रेस को जितनी धमकी देनी है, दें- नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा. आतंक का जवाब गोलियों से दिया जाएगा, बिरयानी से नहीं. यह निर्णायक नेतृत्व का युग है.’
यह भी पढ़ें: कनाडा चुनाव में उलटफेर, खालिस्तानी नेता जगमीत सिंह और ट्रूडो की करारी हार, जानें कैसे पल में पलट गया ‘गेम’
राहुल गांधी के खिलाफ उनके नेता
पहलगाम हमले के बाद राहुल गांधी बार-बार यह कह रहे हैं कि वो सरकार के साथ हैं. पकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार कोई भी कार्रवाई करे वो उनके साथ हैं. मगर उनके नेता और पार्टी के सोशल मीडिया एकाउंट्स से जो पोस्ट शेयर हो रहे हैं वो राहुल के बयान के बिलकुल उल्ट है. इसका मतलब ये है कि या तो राहुल के अपने लोग उनके खिलाफ हैं या फिर राहुल बोल कुछ रहे हैं और हो कुछ और रहा है. संविधान बचाव यात्रा को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान पहुंचे थे. यहां उन्होंने PM मोदी पर पहलगाम हमले को लेकर जमकर हमला बोला. इधर, कांग्रेस के कई नेता सरकार द्वारा पकिस्तान के खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत तक बता चुकें हैं.
