Vistaar NEWS

BMC इलेक्शन को लेकर सेलिब्रिटीज में दिखा उत्साह, सचिन से लेकर अक्षय कुमार तक ने किया मतदान

sachin tendulkar BMC Election

सचिन तेंदुलकर वोटिंग करने के बाद

BMC Elections: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिका के लिए आज गुरुवार, 15 जनवरी को मतदान हो रहा है. 29 महानगरपालिका में कुल 2869 सीटें हैं. महाराष्ट्र की करीब साढ़े 3 करोड़ जनता 15,908 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटिंग करने के लिए सेलिब्रिटीज भी पहुंचे हैं. क्रिकेटर्स से लेकर फिल्म स्टार्स ने भी मतदान किया. यहां जानिए अब तक किस-किसने मतदान किया?

BMC चुनाव में मतदान करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी, सुनील सेठ्ठी, अक्षय कुमार पहुंचे हैं. तो वहीं क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर ने अपना वोट डाला.

वोटिंग के बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बीएमसी चुनाव में अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई और कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. यह हमें वोटों के माध्यम से अपनी राय व्यक्त करने का मौका देता है. सभी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए.”

ये भी पढ़ेंः तेज प्रताप के दही- चूड़ा भोज में शामिल हुए लालू यादव, बोले- बेटे से कोई नाराजगी नहीं, तेजस्वी रहे गायब

सुनील शेट्ठी ने भी किया वोट

बीएमसी चुनाव में अपना वोट डालने के बाद अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह अब तक के सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक है, इसलिए सभी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए. हम बस बीएमसी के काम की शिकायत करते रहते हैं. आज हमें कुछ काम करना चाहिए. हमें बीएमसी के साथ खड़ा होना होगा और मुंबई को बेहतर बनाने में उनकी मदद करनी होगी.”

हेमा मालिनी ने की वोट डालने की अपील

अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आकर वोट दें. ठीक वैसे ही जैसे मैं आज सुबह वोट डालने आई थी. अगर आप मुंबई में सुरक्षा, प्रगति, स्वच्छ हवा और गड्ढों से मुक्त सड़कें चाहते हैं, तो हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट देना होगा. केवल अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही आप मुंबई को, जिसे मैं दुनिया का सबसे अच्छा शहर मानती हूं, और भी बेहतर बना सकते हैं. मैं मुंबई के सभी नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि वे आएं और सही उम्मीदवारों को वोट दें.”

Exit mobile version