Vistaar NEWS

‘जब तक बहिष्कार नहीं, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे…,’ बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदने को लेकर SRK पर भड़की उद्धव की पार्टी

Mustafizur Rahman IPL Shah Rukh Khan

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान और शाहरुख खान (फाइल फोटो)

KKR Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को शामिल कर लिया. जिसके बाद देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है. हाल ही में बांग्लादेश में कई हिंदुओं की हत्या का विरोध अभी थमा नहीं था कि यह नया मामला सामने आ गया. जिसको लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने केकेआर और शाहरुख खान को चेतावनी दी थी. अब शुक्रवार को शिव सेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी कड़ी आपत्ति जताई है.

आनंद दुबे ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों के भारतीय धरती और आईपीएल में खेलने का बहिष्कार किया जाए. उन्होंने कहा, “अगर शाहरुख खान बांग्लादेशी खिलाड़ी को खिलाते हैं और वह पैसा कमाते हैं, तो उस पैसे का इस्तेमाल वहां आतंकवादियों को पालने-पोसने और हमारे देश के खिलाफ साजिश रचने में किया जाएगा. हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे.”

सरकार से भी समर्थन का किया अनुरोध

प्रवक्ता ने कहा कि मैं एक हिंदू, एक सनातनी और एक शिवसैनिक होने के नाते इस कदम का विरोध कर रहा हूं. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बांग्लादेश और पाकिस्तान को शत्रु मानती है. इसलिए वह पूर्ण बहिष्कार की मांग करती है. उन्होंने यह भी कहा कि हम जब तक उनका पूर्ण बहिष्कार नहीं कर लेते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. आनंद दुबे ने सरकार से भी समर्थन का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ेंः ‘पानी और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते…’, जयशंकर ने पाक को चेताया- भारत को अपने लोगों की रक्षा का पूरा हक

संगीत सोम और देवकीनंदन ठाकुर दे चुके चेतावनी

बता दें, आईपीएल में केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान, अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता हैं. जब से इस टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा है, तब से विवाद गहराया हुआ है. इससे पहले भी कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और भाजपा नेता संगीत सोम इसका विरोध कर चुके हैं. दोनों ने चेतावनी भी दी है.

Exit mobile version