Vistaar NEWS

ब्राह्मण-राजपूत, भूमिहार, कुर्मी-कोइरी…नीतीश कैबिनेट में किस जाति के कितने मंत्री?

How many ministers from which caste in Bihar

सीएम नीतीश कुमार

Bihar Minister Caste: नीतीश कुमार की नई सरकार में 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है. मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा भाजपा से 14 और जेडीयू से 8 मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा हिंदुस्तान आवामी मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से 1-1 मंत्री बनाया गया है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास से मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. यहां जानें किस जाति से कितने मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है?

नीतीश सरकार में सबसे ज्यादा दलित वर्ग से 5 मंत्री बनाए गए हैं. वैश्य और राजपूत समाज से 4-4 मंत्री बनाए गए. जबकि मुस्लिम वर्ग से 1 विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वहीं तीन कुशवाहा समाज से, कुर्मी से 1, 2 भूमिहार, 2 निषाद, 2 यादव, 1 ब्राह्मण और 1 कायस्थ को नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

किस जाति से कितने मंत्री ?

एनडीए सरकार में दलित वर्ग से सुनील कुमार, अशोक चौधरी, लखविंदर रोशन, संजय पासवान, संतोष सुमन दलित को मंत्री बनाया गया है. राजपूत समाज से श्रेयसी सिंह, संजय सिंह, संजय सिंह टाइगर और लेसी सिंह, वहीं कोइरी वर्ग से सम्राट चौधरी, सुरेंद्र मेहता, दीपक प्रकाश, वैश्य वर्ग से दिलीप जायसवाल, नारायण प्रसाद, प्रमोद कुमार और अरुण शंकर प्रसाद को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. इसके अलावा भूमिहार समाज से विजय चौधरी और विजय सिन्हा, निषाद समाज से मदन सहनी, रमा निषाद और यादव समाज से राम कृपाल यादव और बिजेंद्र यादव को मंत्री बनाया गया है. वहीं ब्राह्मण समुदाय से मंगल पांडेय, कायस्थ से नितिन नबीन और मुस्लिम वर्ग से जमा खान को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ेंः 90% हिंदू आबादी, फिर भी बने विधायक, नीतीश कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनने वाले मुस्लिम विधायक जमा खान कौन हैं?

सभी वर्ग से बने मंत्री

एनडीए ने बिहार की सियासी समीकरण को साधने के लिए सभी वर्गों को लगभग बराबर का प्रतिनिधित्व देने का कार्य किया है. अगड़ी जातियों को साधने के लिए 8 मंत्री बनाए, जिसमें भाजपा से 5, जेडीयू से 2 और आरएलपी से 1 मंत्री शामिल है. ओबीसी-ईबीसी समुदाय को साधने के लिए सबसे ज्यादा मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इस समुदाय से 12 मंत्री बने हैं. जिसमें भाजपा से 8, जेडीयू से 3 ओर आरएलएम से 1 मंत्री बनाया गया है. मुस्लिम वर्ग को भी साधने के लिए एक पद दिया गया है.

Exit mobile version