Vistaar NEWS

‘कुलदीप सेंगर के साथ हुई साजिश, कोर्ट ने सजा दी, अब उसी ने की निलंबित’, पूर्व बीजेपी नेता के समर्थन में उतरे बृजभूषण शरण सिंह

Brij Bhushan Sharan Singh Kuldeep Sengar

कुलदीप सेंगर और बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)

Unnao Rape Case: पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों पर रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और विवादित बयान दिया है. बृजभूषण शरण ने देश के चर्चित उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सेंगर का बचाव करते हुए निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि जब कोर्ट सजा देती है तो लोग स्वागत करते हैं, लेकिन जब वही कोर्ट सजा का निलंबन करती है तो सवाल क्यों खड़े किए जाते हैं? यह बात उन्होंने यूपी तक के पॉडकास्ट में कही.

बृजभूषण शरण सिंह जो अपनी लाइफस्टाइल और बयानबाजी की वजहों से देशभर में चर्चित रहते हैं. वर्तमान में उनका एक बेटा विधायक तो वहीं दूसरा बेटा सांसद है. अब वे पूर्व विधायक और उन्नाव रेप केस के मुख्य आरोपी का बचाव करते नजर आए हैं. शायद उनके सपोर्ट की एक वजह यह भी हो सकती है कि बृजभूषण के खिलाफ भी यौन शोषण का मुकदमा दायर हुआ था, जिसको उन्होंने फर्जी बताया था. हालांकि बाद में कोर्ट से उन्हें भी जमानत मिल गई थी.

क्या बोले बृजभूषण सिंह?

जब पॉडकास्ट के दौरान उनसे कुलदीप सेंगर को जमानत मिलने के बाद विरोध होने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सजा किसने दी? कोर्ट ने, सजा निलंबन किसने की? कोर्ट ने. जब कुलदीप सेंगर को कोर्ट ने सजा सुनाई तो कोर्ट के उस फैसले का काफी सम्मान हुआ. अब उसी कोर्ट ने सजा को निलंबित कर दिया तो आप सवाल उठा रहे हैं. इसका साफ मतलब है कि आपको कोर्ट पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है.

ये भी पढेंः कई बार गैरहाजिर रहने वाले शशि थरूर CWC Meeting में दौड़ते पहुंचे, किसके बगल में मिली सीट?

कुलदीप सेंगर को आरोपों को बताया षड्यंत्र

पूर्व सांसद ने इस दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जैसे कुलदीप सेंगर के साथ हुआ है. वैसे ही मेरे साथ भी षड्यंत्र हुआ है. मेरे साथ तो विश्वव्यापी हुआ. कनाडा, यूएस समेत न जाने कहां-कहां प्रदर्शन कराए गए. इसमें कई विपक्षी पार्टियां तक कूद पड़ी थीं. मैं आज पूछना चाहता हूं कि ये षड्यंत्रकारी कहां हैं? कोई उन्हें पूछता तक नहीं है. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि कुलदीप सेंगर पर लगे आरोप निराधार हैं, तो पूर्व सांसद ने कहा कि सारे आरोप गलत हैं, उनके साथ षड्यंत्र हुआ है. उन्होंने तो यह भी कह दिया कि अगर षड्यंत्र नहीं होता तो सजा निलंबन के बाद धरना-प्रदर्शन की नौबत ही न आती.

Exit mobile version