Brij Bhushan Sharan Singh: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. बीजेपी सांसद ने 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी बात को दोहराया है. हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने इस बार किसी दूसरी सीट से चुनावी मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद बृजभूषण शरण सिंह अपनी परंपरागत सीट कैसरगंज से चुनाव ना लड़ें.
बृजभूषण शरण सिंह सुलतानपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे
दरअसल बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह सुलतानपुर पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि इस बार वो किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि मैं सुलतानपुर से भी चुनाव लड़ सकता हूं. यहां से चुनाव लड़ने में क्या परेशानी है? मेरे लिए पूरा यूपी है.
‘विश्व में इतना बड़ा षड्यंत्र किसी के साथ नहीं किया गया’
बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि उनके साथ बड़े-बड़े षड्यंत्र रचे गए हैं. दरअसल बीजेपी नेता से पूछा गया था कि क्या वे बीजेपी से ही चुनाव लड़ेंगे. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘अभी मैं ‘बीजेपी में हूं और 3 साल बाद क्या होगा कोई नहीं जानता है. लेकिन मेरे साथ दो बार षड्यंत्र हुए. इतना बड़ा षड्यंत्र विश्व में किसी के साथ नहीं किया गया.’
‘राहुल गांधी 2 नावों की सवारी करते हैं’
बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं, क्योंकि वे दो नावों पर सवारी करते हैं. राहुल गांधी चुनाव में हिंदू बन जाते हैं और चुनाव के बाद हिंदुओं को ही गाली देते हैं. ऐसे दो नावों में सवारी करने वाले प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं.’
इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने जो कहा, वो सही था. हालांकि उनकी भाषा नहीं सही थी.
ये भी पढे़ं: इंटरनेट पर बॉयकॉट और मैदान पर ‘झप्पी’! इरफान पठान और शोएब मलिक के बीच दिखी गर्मजोशी, देखें वीडियो
