Bihar Crime: रूबी सिंह, जिसे ‘ब्राउन शुगर भाभी’ के नाम से आज देशभर में जाना जा रहा है. बिहार की ब्राउन शुगर भाभी पिछले 10 सालों से अपना ये धंधा चला रही थी. रूबी के खिलाफ 20 से ज्यादा मुकमें दर्ज हैं. इसका साम्राज्य मायके से लेकर ससुराल तक फैला हुआ था. इसमें अवैध धंधे में इसके परिवार के लोग भी इसके साथी थे.
ब्राउन शुगर भाभी के नाम से प्रचलित सासाराम जिले के कारगर गांव की रहने वाली रूबी सिंह उत्तर प्रदेश से ब्राउन शुगर मंगवाया करती थी. इसके बाद वह रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बिहार के कई हिस्सों में इसे सप्लाई करती थी. रूबी ने अपने परिवार के साथ मिलकर ड्रग्स तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क बिहार झारखंड में खड़ा किया था.
मायके से ससुराल तक, पूरा परिवार शामिल
रूबी का मायका और ससुराल दोनों इस अवैध धंधे में लिप्त थे. उसके भाई पिंटू साह, छोटी बहन के पति प्रिंस और देवर सूरज कुमार साह भी इस कारोबार में सक्रिय थे. रांची पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार किया है. रूबी ने स्वीकार किया कि उसने लड़कियों की एक टीम बनाई थी, जो ब्राउन शुगर को सप्लायरों तक पहुंचाती थी, क्योंकि उन पर शक कम होता था.
कैसे चलता था नेटवर्क?
रूबी यूपी से ब्राउन शुगर लाकर उसमें नशीला पाउडर मिलाती थी. उसका घर रांची के ड्रग्स तस्करों का अड्डा बन गया था. पुलिस को पहले से छापेमारी की भनक लग जाती थी, जिसके कारण रूबी बार-बार बच निकलती थी. जनवरी 2025 में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को पकड़ा, तब रूबी का नाम सामने आया.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
रांची पुलिस ने हाल ही में रूबी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में सरेंडर के बाद उसे जेल भेज दिया गया. तीन दिन की पूछताछ में रूबी ने अपने नेटवर्क के कई राज खोले, जिसमें कच्चे माल से लेकर ब्राउन शुगर के रेट तक की जानकारी शामिल है. पुलिस अब उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में है.
यह भी पढ़ें: 10 लाख तक की मदद के साथ मुफ्त बिजली भी… कांवड़ यात्रा को लेकर रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा ऐलान
ब्राउन शुगर भाभी की कुख्याति
रूबी के खिलाफ सासाराम के एक थाने में 13 केस सहित कुल 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उसका नेटवर्क इतना मजबूत था कि रांची के हर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई उसी के जरिए होती थी. उसकी गिरफ्तारी को रांची और बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
