Vistaar NEWS

बॉर्डर पर पकड़ा गया PAK रेंजर, भारत की जासूसी कर रहा था; BSF ने हिरासत में लिया

BSF File Photo

BSF File Photo

Pakistani Ranger In BSF Custody : भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच एक पाकिस्तानी रेंजर बॉर्डर के पास पकड़ा गया है. BSF के राजस्थान फ्रंटियर ने पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है. आरोप है कि पाकिस्तानी रेंजर भारत की जासूसी कर रहा था. जानकारी के मुताबिक 3 मई को राजस्थान में घुसते समय BSF (सीमा सुरक्षा बल) ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है. फिलहाल BSF पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ कर रही है.

भारतीय जवान को नहीं किया रिहा

गलती से बॉर्डर पार करके पाकिस्तान पहुंचे BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवान पीके साहू को पाकिस्तानी सेना ने अभी तक रिहा नहीं किया है. पश्चिम बंगाल के रिशरा के रहने वाले पीके साहू BSF की 182वीं बटालियन तैनात थे और पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान गलती से सरहद लांघ कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए. जिसके बाद पाकिस्तान की सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

अधिकारियों के मुताबिक BSF जवान किसानों के साथ मौजूद थे. वह छाया में आराम करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े फिरोजपुर सीमा पार पाकिस्तानी रेंजर्स ने जवान को पकड़ लिया.

ये भी पढे़ं: Weather: MP-छत्तीसगढ़ समेत 25 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट, दिल्ली में 2 घंटे तक फ्लाइट्स प्रभावित रहीं

हथियार नहीं लेकिन जंग करेगा पाकिस्तान!

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास सिर्फ 4 दिनों तक लड़ने लायक हथियार बचे हैं. पाकिस्तान के पास इस समय 155 मिमी गोले (M109 हॉवित्जर के लिए) और 122 मिमी रॉकेट्स (BM-21 सिस्टम के लिए) की काफी कमी है. लेकिन फिर भी पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है और बार-बार जंग की धमकी दे रहा है.

Exit mobile version