Budget 2025: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आज 8वीं बार युनियन बजट पेश कर रही हैं. देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए 3 AI एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे. जिसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा एआई इनोवेशन को बढ़ावा देना और शिक्षा क्षेत्र में इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देना है.
उद्योगों में आएगी क्रांति
लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने AI सैक्टर के लिए घोषणा करते हुए कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया भर के उद्योगों में क्रांति ला रहा है, और भारत को एआई शोध और अनुप्रयोगों में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. प्रस्तावित उत्कृष्टता केंद्र शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, प्रशिक्षण और एआई-संचालित समाधानों की तैनाती के लिए केंद्र के रूप में काम करेंगे.”
एडवांस्ड रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा
एआई एक्सीलेंस सेंटर्स का ध्यान देश में एडवांस्ड रिसर्च, पढाई-लिखाई के लिए एआई टूल और एआई को सभी क्षेत्रों से विकास के लिए जोड़ा जोएगा. इसका मुख्य उद्धेस्य देश के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना है.
एआई एक्सीलेंस सेंटर प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, रिसर्च संसथान और प्राइवेट प्लेयर्स के साथ पार्टनरशिप करेंगे, ताकि शिक्षा के लिए अनुकूलित एआई मॉडल विकसित किए जा सकें, जिनमें व्यक्तिगत शिक्षण अनुभव, ऑटो अस्समेंट और एआई-संचालित शिक्षण प्रणालियां शामिल हैं.
