Vistaar NEWS

‘औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवा दो…’, मुगल शासक वाले विवाद पर Manoj Muntashir का बड़ा बयान

Manoj Muntashir

मनोज मुंतशिर

Manoj Muntashir: सपा विधायक अबू आजमी का औरंगज़ेब पर दिए हुए बयान पर राजनीति काफी गर्म हो चुकी है. औरंगजेब विवाद पर पक्ष और विपक्ष एक सुर में बातें कर रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना सभी की मांग है कि संभाजी नगर में स्थित औरंगजेब की अब्र को हटा दिया जाए. अब इस विवाद में मशहूर कवि मनोज मुंतशिर भी शामिल हो गए हैं.

मनोज मुंतशिर ने मुग़ल शासक के कब्र हटाने की मांग पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि वो औरंगजेब की कब्र हटाने के खिलाफ हूं, कब्र हटाने की जगह वहां शौचालय बना देना चाहिए.

औरंगजेब की कब्र नहीं हटनी चाहिए- मनोज मुंतशिर

मनोज मुंतशिर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट कर उन लोगों को जवाब दिया है जिन्होंने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया है. वीडियो जारी कर जबाव देते हुए कहा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की जगह उसके ऊपर शौचालय बना दिया जाना चाहिए. मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने मन की बात कही है. एक मिनट 14 सेकेंड के वीडियो में मुंतशिर के कहा- ‘आज देश में एक आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र में बनी औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए. मैं कहता हूं कि नहीं हटनी चाहिए. क्यों नहीं हटनी चाहिए? जब हम हिंदू राम जन्मभूमि पर श्रीराम का मंदिर बना रहे थे तो कुछ लोग हमें ज्ञान दे रहे थे कि भगवान तो कण-कण में हैं फिर मंदिर की जरूरत क्या?’

https://vistaarnews.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-11-at-11.06.40.mp4

हमारे बाप का हिंदुस्तान- मनोज मुंतशिर

मनोज मुंतशिर आगे कहा- ‘मैं भी भारत सरकार से विनती करता हूं. औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत क्या है, उसके ऊपर शौचालय बनवा दो. आखिर उस हत्यारे के लिए यूरिया और नमक तो हम सनातनी दान कर ही सकते हैं.’ इसी वीडियो में मुंतशिर ने हिंदू विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा- ‘जो लोग ये कहने वाले हैं कि हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है. बड़ी विनम्रता से बता दूं कि हमारे बाप का हिंदुस्तान था और है.’

यह भी पढ़ें: X Globally Down: बार-बार डाउन हो रहा X… Elon Musk का दावा, यूक्रेन के IP अड्रेस से हो रहा साइबर अटैक

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के रिलीज के बाद औरंगजेब से भारतीय लोगों की नफरत काफी बढ़ गई है. लोगों में मुगल शासक के प्रति काफी गुस्सा भर गया है. ‘छावा’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में अब औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. लोग सोशल मीडिया पर खुलकर बिना हिचकिचाते हुए अपनी बातें रख रहे हैं.

Exit mobile version