Delhi News: राजधानी दिल्ली में 12 जुलाई को बड़ा हादसा हो गया. सीलमपुर के वेलकम इलाके में सुबह-सुबह एक चार मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और अभी तक 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अब तक एक ही परिवार के 7 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया. वहीं, बाकी दबे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत
दिल्ली के सीलमपुर ईदगाह रोड के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह 4 मंजिला इमारत भरभारकर गिर गई. फायर डिपार्टमेंट को शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे इस हादसे की जानकारी दी गई थी. इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस एक्टिव हुई. टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
दिल्ली | सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों को सुरक्षित बचाया गया #Delhi #DelhiNews #BuildingCollapse #Collapse pic.twitter.com/0OA4JNG964
— Vistaar News (@VistaarNews) July 12, 2025
2 लोगों की मौत
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं मलबे के नीचे दबे 7 घायलों को बाहर निकाल लिया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है और इसलिए मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है.
बताया जा रहा है कि इमारत 30-35 गज में बनी हुई थी. लोगों के बचाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद हैं.
एक दिन पहले ही आजाद मार्केट में गिरी थी बिल्डिंग
एक दिन पहले ही शुक्रवार को दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए टनल निर्माण क्षेत्र में जर्जर इमारत ढह गई थी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. हादसे के बाद इस मामले में बाड़ा हिंदूराव थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में केस दर्ज किया है.
