Vistaar NEWS

श्मशान के पास कार में बीजेपी नेता की ‘आशिकी’, महिला संग आपत्तिजनक हालत में धराए, वीडियो रिकॉर्ड होते देख हाथ लगे जोड़ने

Bulandshahr: BJP leader found in objectionable condition with a woman

बुलंशहर: महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला बीजेपी नेता

UP News: यूपी के बुलंदशहर में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि को लोगों ने कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. कई लोग जब इसे मोबाइल के कैमरे से शूट करने लगे तो माफी मांगने लगे. वहां मौजूद महिला दोपट्टे से मुंह छिपाते हुए दिखीं. यह पूरा मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कैलावन श्मशान घाट का है.

क्या है पूरा मामला?

बुलंदशहर के कैलावन गांव स्थित श्मशान के पास शुक्रवार यानी 11 जुलाई को लोगों ने कार सुनसान जगह पर पेड़ के नीचे खड़ी देखी. लोगों को इस कार पर शक हुआ, उन्होंने पास जाकर पड़ताल की तो पता चला कि उसमें पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में हैं. लोगों ने मोबाइल का कैमरा ऑन किया और वीडियो शूट करने लगे. इसके साथ ही लोगों ने शोर मचाया तो दोनों कार से निकलकर बाहर आए.

बीजेपी नेता ने माफी मांगी

जैसे ही पुरुष कार से बाहर आया तो तब लोगों को पता चला कि वह अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री है. जिस महिला के पास बीजेपी नेता पकड़ा गया वो पहले से ही शादीशुदा है. लोगों को वीडियो बनाते देख माफी मांगने लगे. माफी मांगते हुए कहा कि मेरा वीडियो मत बनाओ, मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.

ये भी पढ़ें: Indore: सोनम के परिवार ने राजा रघुवंशी के घरवालों को वापस किए गहने, थाने में हुआ समझौता

पार्टी निष्कासित किए गए

इस पूरे मामले के बाद बीजेपी ने जिला महा मंत्री को निष्कासित कर दिया है. बुलंदशहर जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वीडियो में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया नेता राहुल वाल्मीकि है. मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अब तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है.

Exit mobile version