Vistaar NEWS

अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर एक्शन, 50 बुलडोजर ने ढांचा ध्वस्त किया; HC ने भी स्टे याचिका ठुकराई

Action on illegal construction by Bangladeshis in Ahmedabad

अहमदाबाद में बांग्लादेशियों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई

Ahmedabad: अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में मंगलवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. करीब 50 बुलडोजर और 36 डंपर लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG), साइबर क्राइम यूनिट और स्पेशल रिजर्व पुलिस (SRP) की टीमें भी तैनात रहीं. पुलिस ने चंडोला तालाब क्षेत्र और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर अब तक कुल 890 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में की गई है.

गुजरात हाईकोर्ट ने स्टे याचिका ठुकराई

अवैध निर्माण पर कार्रवाई के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में स्टे लगाने के लिए याचिका दी गई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट के फैसले पर सरकारी वकील आनंद याग्निक ने कहा कि मामले में 18 लोगों की तरफ से याचिका दायर की गई थी. जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं. हाईकोर्ट ने कहा कि सरकारी जमीन पर रहने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: ‘PM मोदी ने राम मंदिर के सपने को पूरा किया’, नृपेंद्र मिश्रा ने बताया किस दिन पूरा होगा मंदिर निर्माण का काम

पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार का निर्देश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को विदेशी नागरिकों की पहचान करने और अवैध तरीके से भारत में रह रहे लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद गुजरात में भी राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर विदेशियों को चिन्हित करने का अभियान शुरू किया है. केंद्र सरकार के निर्देश पर चंडोला तालाब क्षेत्र में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की गई है.

Exit mobile version