Vistaar NEWS

‘कालीन भैया’ और ‘कोडीन भैया’ पर बुलडोजर… अखिलेश यादव ने कफ सिरप मामले पर योगी सरकार को घेरा

akhilesh yadav statement on cough syrup

अखिलेश यादव ने कप सिरप को लेकर सरकार को घेरा

UP Cough Syrup: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कप सिरप का मामला सुर्खियों पर है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं. जहां भाजपा ने आरोपियों के संबंध समाजवादी पार्टी से बताए हैं तो वहीं सपा ने आरोपियों के संबंध भाजपा से बताते हुए बुलडोजर की मांग की है. अखिलेश यादव ने इस दौरान ‘कालीन भैया’ और ‘कोडीन भैया’ पर कार्रवाई करने की बात कही.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बोले, “राज्य का मुख्यमंत्री झूठ बोलता है, और उसके साथ खड़े लोग भी झूठ बोलते हैं. आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से अवैध कफ सिरप का कारोबार चल रहा है और यह कोई 100, 200, 300 करोड़ का नहीं है. यह हजारों करोड़ का है. यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है.”

बुलडोजर चलाने की उठाई मांग

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “मैं समाजवादी पार्टी की ओर से मैं मांग करता हूं कि सभी माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाए जाएं. जिनको आप समाजवादी पार्टी का बता रहे हैं ‘कालीन भैया’ और ‘कोडीन भैया’ उन सब पर बुलडोजर चलाए जाएं. इस धंधे में शामिल हर कोई ‘कोडीन भैया’ है.”

ये भी पढ़ेंः अमेरिका ने अपने सैनिकों की मौत का लिया बदला, सीरिया में की एयरस्ट्राइक, ISIS के कई ठिकाने धुंआ-धुंआ

CM योगी के आरोपों पर अखिलेश का पलटवार

बता दें, सीएम योगी ने माफियाओं के साथ अखिलेश यादव की फोटो होने पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि सपा के सभी माफियाओं से संबंध हैं. इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मेरे साथ किसी की फोटो होने पर वह भी आरोपी है तो मेरी भी फोटो मुख्यमंत्री जी के साथ है, उप-मुख्यमंत्री जी के साथ है तो क्या वो भी दोषी हैं?

Exit mobile version