By-Election Dates: चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों को ऐलान कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणाें में समपन्न किया जाएगा और इसके नतीजे भी जल्दी ही सामने आ जाएंगे. चुनाव आयोग ने बिहार के अलावा देश के सात अन्य राज्यों में भी उपचुनाव की घोषणा की है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार विधानसभा चुनाव समेत देश के सात अन्य राज्यों के उपचुनाव की जानकारी दी है.
बिहार के साथ सात राज्यों में होंगे उपचुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. बिहार चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में कई सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की है. इन 7 राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और इसकी मतगणना एक साथ 14 नवंबर को होगी. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में दो सीटों पर उपचुनाव होना है जबकि अन्य छह राज्यों में एक-एक सीट पर उपचुनाव होगा.
आयोग ने इन सीटों के लिए किया उपचुनाव का ऐलान
चुनाव आयोग ने सात राज्यों की जिन सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है, उसमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीट है जहां मतदान होना है. इसके अलावा राजस्थान की अंता सीट, झारखंड की घाटशिला सीट, तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट, पंजाब की तरनतारन सीट, मिजोरम की डम्पा सीट और ओडिशा की नुआपाड़ी सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव का ऐलान किया है. आयोग ने इन सभी सीटों पर 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान करवाएगा. वहीं 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही इन सात राज्यों के उपचुनाव के नतीजों की घोषणा भी कर दी जाएगी.
ये भी पढे़ं- Bihar Election Dates 2025: बिहार में दो चरणों में चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया
चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया के लिए भी तारीखें तय की है. इन सभी राज्यों में सीटों के लिए गजट अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी. आयोग ने जम्मू-कश्मीर और ओडिशा की सीटों के लिए नामांकन भरने के लिए अंतिम तारीख 20 अक्टूबर तय की है. वहीं झारखंड, मिजोरम, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना की सीटों पर नामांकन भरने की तारीख 21 अक्टूबर रखी है. आयोग ने छह राज्यों की सीटों पर उम्मीदवारी वापस लेने के लिए अंतिम तारीख 24 अक्टूबर रखी है, लेकिन राजस्थान में उम्मीदवारी वापसी की तारीख 27 अक्टूबर रखी गई है.
