Vistaar NEWS

एक अक्टूबर से शुरू होगी जातीय जनगणना, पहले फेज में 4 पहाड़ी राज्य; 1 मार्च 2027 से बाकी स्टेट्स में की जाएगी

Symbolic Picture

सांकेतिक तस्वीर


Caste Census: देश में जातीय जनगणना एक अक्टूबर से शुरू होगी. गृह मंत्रालय ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी दी. इसमें बताया गया है कि जातीय जनगणना 2 फेज में होगी. पहला फेज एक अक्टूबर 2026 से शुरू होगा. जिसमें 4 पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को शामिल किया गया है. जबकि दूसरा फेज 1 मार्च 2027 से शुरू होगा. जिसमें देश के बाकी राज्यों में जनगणना शुरू की जाएगी.

‘जातीय जनगणना को मूल जनगणना के साथ कराया जाएगा’

गृह मंत्रालय के प्रेस रिलीज में बताया गया है कि जातियों की गणना के साथ ही जनसंख्या जनगणना भी कराई जाएगी. इससे जुड़ा नोटिफिकेशन 16 जून 2025 तक आधिकारिक राजपत्र में पब्लिश किया जाएगा. केंद्र ने 30 अप्रैल 2025 को जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया था. देश में आजादी के बाद यह पहली जातीय जनगणना होगी.

विपक्ष लगातार करता रहा है जातिगत जनगणना की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की मांग करते रहे हैं. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव यादव भी इसकी मांग को लेकर मोदी सरकार को घेरते रहे हैं.

आजाद भारत में अब तक नहीं हुई जाति जनगणना

अंग्रेजों ने साल 1881 में पहली बार जातिगत जनगणना करवाई थी. इसके बाद 1931 तक जातिगत जनगणना होती रही. 1941 में जाति जनगणना करवाई गई थी लेकिन इसके आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए थे. वहीं आजाद भारत में पहली बार 1951 में पहली बार जनगणना हुई थी, लेकिन इसमें सिर्फ SC/ST की गिनती की गई. SC/ST की गिनती भी मजबूरी में करवाई गई थी, क्योंकि उन्हें आरक्षण देना संवैधानिक बाध्यता थी.

आजाद भारत में अब तक जाति जनगणना नहीं करवाई गई थी. सरकार का तर्क था कि जाति जनगणना से देश में विभाजन होता है.

ये भी पढे़ं: Chinnaswamy Stadium stampede: भगदड़ से पहले दीवार-पेड़ पर चढ़े थे RCB फैंस, डिप्टी CM शिवकुमार बोले- बेकाबू थी भीड़

Exit mobile version