Vistaar NEWS

CBSE 10-12th Board Result: सीबीएसई ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

CBSE 12th Result

सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी

CBSE 12th Board Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. CBSE की 10वीं परिणाम 2025 में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 93.68% रहा. वहीं, 12वीं की परीक्षा में 88.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 में 1,99,944 स्टूडेंट्स (8.43%) को 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर मिले हैं. जबकि, 45516 विद्यार्थियों (1.92%) ने 95% से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं. वहीं, इस बार कुल 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त हुई थी. CBSE के दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी भी छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.

10वीं में त्रिवेंद्रम रहा टॉप

सीबीएसई रीजन में त्रिवेन्द्रम (Trivandrum) सबसे टॉप पर रहा. यहां का पासिंग परसेंटेज 99.79% रहा. विजयवाड़ा- 99.79%, बेंगलुरु 98.90%, चेन्नई- 98.71%, पुणे- 96.54%, अजमेर- 95.44%, दिल्ली पश्चिम- 95.24%, दिल्ली पूर्व- 95.07%, चंडीगढ़- 93.71%, पंचकूला- 92.77%, भोपाल- 92.71%, भुवनेश्वर – 92.64%, पटना- 91.90%, देहरादून- 91.60%, प्रयागराज-91.01%, नोएडा- 89.41%, गुवाहाटी- 84.14% रहा.

12वीं के परिणाम में विजयवाड़ा रहा टॉपर

12वीं के नतीजे सामने आने के बाद 17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर है. वहीं दूसरा स्थान पर त्रिवेंद्रम है. जहां 99.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. प्रयागराज अंतिम यानी 17वें पायदान पर रहा. यहां का पास प्रतिशत 79.53 फीसदी रहा. दिल्ली वेस्ट का 95.37, दिल्ली ईस्ट का 95.06, चंडीगढ़ का 91.61, पंचकूला का 91.17, देहरादून का 83.45 फीसदी रिजल्ट रहा है. देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. यहां पास प्रतिशत 99.29 फीसदी रहा है. निजी स्कूल का 87.94 फीसदी के साथ सबसे कम है. जबकि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट 91.57 फीसदी रहा.

CBSE 12वीं के नतीजों में 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं. पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए.

यह भी पढ़ें: वाशिंगटन पोस्ट से लेकर BBC तक…PM मोदी के भाषण को विदेशी मीडिया ने कैसे छापा?

स्टूडेंट्स ऐसे देखें अपना रिजल्ट

छात्र सबसे पहले CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं
इसके होमपेज पर प्रदर्शित ‘सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
अब आप अपना रोल नंबर और जन्म तिथि (DoB) दर्ज करें.
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आप अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

Exit mobile version