Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमे वह कमला मार्केट में एक मस्जिद के पास देखा गया. इस दौरान वह करीब 10 मिनट मस्जिद के अंदर बिताया. वहां से निकलने के बाद वह लाल किले की ओर गया था. उमर किस लिए मस्जिद गया था. सुरक्षा एजेंसियां जांच करने में जुटी हैं.
जांच एजेंसियों ने धमाके के बाद पूरे इलाके की छानबीन करते हुए कई सीसीटीवी वीडियो एकत्र किए हैं. जिसके अनुसार आतंकी उमर धमाके से पहले मस्जिद गया था. जहां उसकी कार करीब 3 घंटे ही मस्जिद की पार्किंग में खड़ी रही. दिल्ली पुलिस के अनुसार, कार 10 नवंबर की दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में प्रवेश की, जो शाम 6:25 बजे निकली. इस दौरान कार में उमर मौजूद था. पार्किंग से निकलने के कुछ देर बाद ही 6:52 बजे सुभाष मार्ग लाल बत्ती पर कार में ब्लास्ट हुआ. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. इसमें आतंकी उमर भी मारा गया.
Delhi terror blast case | Around eight suspects planned to carry out a serial blast at four locations. They had planned to move to four cities in groups of two each. Each group was supposed to carry multiple IEDs along with them: Investigative Agency Sources
— ANI (@ANI) November 13, 2025
4 जगहों पर विस्फोट करने थी योजना
जांच एजेंसियों के अनुसार आठ संदिग्धों ने चार जगहों पर सिलसिलेवार विस्फोट करने की योजना बनाई थी. उनकी योजना दो-दो के समूहों में चार शहरों में जाने की थी. प्रत्येक समूह अपने साथ कई आईईडी ले जाने वाला था. लेकिन खुफिया एजेंसियों ने पहले से ही उनपर नकेल कस दिया. जिसके बाद आतंकी उमर ने दिल्ली के लाल किले के पास कार ब्लास्ट कर दिया.
VIDEO | Delhi terror incident: CCTV visuals show suspect Dr Umar Nabi, who was driving the explosives-laden car, leaving the mosque near Turkman Gate before the blast on Monday evening.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2025
(Source: Third Party)#Delhiattack
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/oY8hDwfZSC
सुबह करीब 8 बजे दिल्ली में किया था प्रवेश
जांच एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार उमर आठ बजकर 13 मिनट पर बदरपुर बॉर्डर के जरिए दिल्ली में प्रवेश किया था. इसके बाद वह ओखला इंडस्ट्रियल एरिया और मयूर विहार होते हुए वह पुरानी दिल्ली पहुंच गया. इस दौरान वह काफी धीरे-धीरे गाड़ी चलाता है. इसके बाद वह 10 मिनट के लिए मस्जिद में गया और फिर वहां से निकलने के बाद वह लाल किले की तरफ आया. हालांकि वह मस्जिद क्यों गया था, नमाज पढ़ने के लिए या कोई प्लानिंग करने अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
