Vistaar NEWS

‘युद्ध में नुकसान नहीं रिजल्ट मायने रखता है’; CDS बोले- 8 घंटे में ही सीजफायर के लिए PAK हुआ मजबूर, कर दिया फोन

CDS General Anil Chauhan

CDS जनरल अनिल चौहान


CDS Anil Chauhan:
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर बात की. उन्होंने कहा कि युद्ध में नुकसान नहीं रिजल्ट मायने रखता है. CDS जनरल अनिल चौहान मंगलवार को पुणे यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने सोचा था कि भारत को 48 घंटे में घुटनों पर ले आएंगे लेकिन भारत ने 48 घंटों की लड़ाई 8 घंटे में ही पूरी कर ली. जिसके बाद पाकिस्तान ने फोन करके सीजफायर करने के लिए कहा. प्रोफेशनल मिलिट्री फोर्स पर असफलताओं और नुकसान का असर नहीं पड़ता. नुकसान महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि परिणाम महत्वपूर्ण हैं.’

‘पाकिस्तान आर्मी चीफ ने हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला’

CDS ने आगे कहा, पहलगाम हमले से कुछ हफ्ते पहले ही पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला था. पहलगाम में घोर क्रूरता हुई थी. ऑपरेशन सिंदूर के पीछे सोच यह थी कि पाकिस्तान में प्रायोजित आतंकवाद को रोकना है.’

‘हार के बाद विकेट और गेंद महत्वपूर्ण नहीं रह जाते’

फाइटर जेट गिरने के सवाल पर CDS चौहान ने कहा, ‘नुकसान और संख्या के बारे में बात करना बहुत सही नहीं होगा. मान लीजिए कि आप क्रिकेट टेस्ट मैच खेलने जाते हैं और आप एक पारी से हार जाते हैं. तो कितने विकेट, कितनी गेंदें और कितने खिलाड़ी हैं. इसका कोई सवाल ही नहीं है.’

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने फोन कर दिया

CDS ने कहा, ‘पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 48 घंटे तक जवाबी कार्रवाई करने की योजना बनाई थी, लेकिन भारत ने लड़ाई लगभग 8 घंटे में ही खत्म कर दी. पाकिस्तान को पता चल गया कि अगर लड़ाई लंबी चली तो उसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ जाएगा. इसके बाद सीज फायर के लिए पाकिस्तान की तरफ से पहल की गई. 10 मई को पाकिस्तान ने भारत से बातचीत की और युद्ध खत्म करने की अपील की, जिसे हमने मान लिया.’

ये भी पढ़ें: इंडी गठबंधन में दिखने लगी दरार! बैठक से AAP-एनसीपी शरद गुट ने बनाई दूरी, बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी केजरीवाल की पार्टी

Exit mobile version