Vistaar NEWS

Haryana CET: ग्रुप सी के लिए CET परीक्षा की तारीख घोषित, CM नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

CM Nayab Saini(File Photo)

CM नायब सैनी(File Photo)

Haryana CET Exam: हरियाणा CET के अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-C के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. ये परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को होगी. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसके बारे में जानकारी दी है.

बिना खर्ची-बिना पर्ची रोजगार दे रही सरकार- सीएम सैनी

मुख्यमंत्री ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा, “बिना खर्ची-बिना पर्ची रोजगार, दे रही भाजपा सरकार…प्रदेश के युवाओं से किया गया हर संकल्प हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी के तहत CET-2025 ग्रुप C की परीक्षा 26 एवं 27 जुलाई को प्रदेशभर में आयोजित की जा रही है. भाजपा सरकार प्रदेश के प्रत्येक युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः संकल्पबद्ध है.”

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा, “CET के माध्यम से लाखों युवाओं के बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा. मैं CET-2025 के सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.”

यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. 26 जुलाई को पहली शिफ्ट में यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि, दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3.15 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसी तरह 27 जुलाई को भी दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Exit mobile version