Vistaar NEWS

स्वामी चैतन्यानंद को दिल्ली पुलिस ने आगरा से दबोचा, कई दिनों से था फरार, छात्राओं से यौन शोषण का है आरोप

Chaitanyananda Saraswati arrested by Delhi Police, accused of sexually abusing 17 girls

चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 17 लड़कियों के साथ यौन शोषण का आरोप

Baba Chaitanyananda Arrest: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. बाबा कई दिनों से फरार चल रहा था. चैतन्यानंद पर आरोप है कि उसने 17 लड़कियों का यौन शोषण किया है. छात्राओं ने आरोप लगाए थे कि बाबा लड़कियों के बाथरूम में कैमरे लगाकर मोबाइल पर लाइव टेलीकास्ट देखता था और विदेश घुमाने का झांसा देता था.

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली के वसंत कुंज के एक मैनेजमेंट कॉलेज की 32 छात्राओं ने बाबा चैतन्यानंद के खिलाफ छेड़छाड़ और 17 स्टूडेंट्स ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी. बाबा के खिलाफ की गई शिकायत में छात्राओं ने कहा है कि चैतन्यानंद उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था और गलत काम करने के लिए कहता था. पुलिस थाने में शिकायत के बाद से बाबा फरार चल रहा था.

बाबा पर वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामले भी हैं. इस मामले में उसने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे दिल्ली के एक कोर्ट ने खारिज कर दिया था. यह मामला श्रृंगेरी शारदा पीठ और इसकी एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशन श्री शारदा भारतीय प्रबंधन अनुसंधान संस्थान में गबन के मामले से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: ’आतंक की फैक्ट्री है पाकिस्तान,’ UN में जयशंकर ने PAK को धोया, बोले- वहां आतंकियों का होता है गुणगान

40 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

चैतन्यानंद ने अपने परिचितों के साथ मिलकर ऑल इंडिया कॉन्सिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की मंजूरी से फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करके श्री शारदा प्रबंधन अनुसंधान संस्थान फाउंडेशन ट्रस्ट नाम की एक ट्रस्ट बनाई थी. इसी मामले में बाबा पर 40 करोड़ की हेराफेरी का आरोप है. शारदा पीठम और श्री शारदा भारतीय प्रबंधन अनुसंधान संस्थान के लिए निर्धारित किराया और रेवेन्यू को इसी ट्रस्ट में फर्जी तरीके से भेजा गया.

दिल्ली के वसंत कुंज में संपत्तियों को गलत तरीके से किराए पर दिया गया. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी बैंक से 50 से 55 लाख रुपये निकाले गए. चैतन्यानंद सरस्वती के 18 बैंक खातों और 28 एफडी को फ्रीज किया गया है. इनमें करीब 8 करोड़ रुपये जमा थे.

Exit mobile version